उदयपुर, 12 जून 2020। ब्लॉक स्तर पर सत्र 2020-21 में स्थापित किये जा रहे राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए माध्यमिक/प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों के वॉक इन इन्टरव्यू 15 जून से आयोजित होंगे।
संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) उदयपुर संभाग क्षेत्राधिकार के ब्लॉक स्तरीय नवस्थापित विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापक (प्रति विद्यालय 6 पद प्रति विषय 1) अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, सा.विज्ञान एवं वरिष्ठ शा.शि.(प्रति विद्यालय 1) तथा वरिष्ठ सहायक (प्रति विद्यालय 1) पद हेतु चयन साक्षात्कार का आयोजन संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय उदयपुर में रखा गया है। इसके लिए संभाग के सभी जिलों के संबंधित ब्लॉक्स के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
गौड ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जून को सुबह 9 बजे से चितौड़गढ़ जिले के चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के लिए एवं दोपहर 12 बजे से प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी, धरियावद, पीपलखूंट व प्रतापगढ़ ब्लॉक के लिए साक्षात्कार होंगे। इसी प्रकार 16 जून को सुबह 9 बजे से डूंगरपुर जिले के चिकली, दोवड़ा, गलियाकोट, झोंथरी व साबला ब्लॉक के लिए तथा दोपहर 12 बजे से बांसवाड़ा जिले के अरथूना, छोटी सरवन, गांगड़तलाई, गढ़ी व तलवाड़ा ब्लॉक के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम रखा गया है।
वहीं 17 जून को उदयपुर जिले के बड़गांव, गिर्वा, गोगुन्दा, कुराबड़, ऋषभदेव व भीण्डर ब्लॉक के लिए सुबह 9 बजे से तथा फलासिया, झल्लारा, लसाडि़या, सायरा व सेमारी ब्लॉक के लिए दोपहर 12 बजे से साक्षात्कार कार्यक्रम निर्धारित है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal