उदयपुर 14 अप्रैल 2022। इन दिनों लेकसिटी में फिल्म स्टार राजकुमार राव बॉलीवुड मूवी "हिट" की शूटिंग के लिए यहाँ पहुंचे है। फिल्म स्टार राजकुमार राव ने सबसे पहले जगदीश जी मंदिर के दर्शन किए, उसके बाद वे बॉलीवुड मूवी "हिट" के सेट पर पहुंचे।
इस मूवी में इनके साथ लीड रोल में सान्या मल्होत्रा है। इस मूवी की शूटिंग उदयपुर में 2 दिन तक जगदीश चौक, गणगौर घाट एवं सिटी पैलेस पर चलेगी। इस मूवी के उदयपुर के लोकेशन मैनेजर अनिल वानवला, प्रतिक नागर एवं शुभम नागर हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal