फोर्टी राजस्थान द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन अभिनंदन - 2020 का आयोजन


फोर्टी राजस्थान द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन अभिनंदन - 2020 का आयोजन

फोर्टी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन अभिनंदन - 2020 का जिसका आयोजन रविवार शाम को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में हुआ। 
 
फोर्टी राजस्थान द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन अभिनंदन - 2020 का आयोजन
कवि सम्मेलन के प्रारंभ से पूर्व फोर्टी राजस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव महेश काला, ब्रांच को -  चेयरमैन प्रवीण सुथार, अध्यक्ष पलाश वैश्य, कार्यक्रम संयोजक सीए निशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष नवदीप सिंह नय्यर ने कवियों को शॉल, उपरणा ओर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

उदयपुर। मिलती थी रोज मुरारी से पर सेटिंग थी गिरधारी से, खर्चा राजू से लेती थी शर्माती थी बनवारी से... लाफ्टर किंग सुरेश अलबेला ने अपने चित परिचित अंदाज में कुछ इस तरह की ही पंक्तियां सुना कर श्रोताओं को हंसा - हंसा कर लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। मौका था फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्रीज फोर्टी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन अभिनंदन - 2020 का जिसका आयोजन रविवार शाम को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में हुआ। 

अपनी कविताओं को सुनाते हुए कवि अलबेला ने डीजल के बढ़ते दाम और भ्रष्टाचार पर भी कटाक्ष करते हुए सुनाया की "डीजल का दाम जनता का मनोबल तोड़ रहा है, भ्रष्टाचार मिल्खा सिंह से भी तेज दौड़ रहा है... हंसी ठिठोली के साथ ही सुरेश अलबेला ने "पहले हमदर्दी दिखलाई फिर दरवाजा खोल दिया, अपनी औकात दिखाई ननकाना पर हमला बोल दिया, सुनाकर श्रोताओ में जोश भर दिया। 

वीर रस की कविताओं से श्रोताओं में जोश भरते हुए मेरठ के कवि सत्यपाल सत्यम ने "धरती से पानी निकलेगा अर्जुन जैसा बाण चाहिए, मरघट के मुर्दे उठ जाए ऐसा स्वर में प्राण चाहिए... सुनाकर खूब तालियां बटोरी। इसके साथ ही प्रेम गीत के रूप में " सैकड़ों झरने चलेंगे एक नदी हो जाएगी, जो नदी तुझसे मिले मंदाकिनी हो जाएगी और "लोग जो पूछे झूठ बोल दूं राधेश्याम बता दूं क्या, इन गीतों में कौन छुपा है तेरा नाम बता दूं क्या...सुना कर माहौल को प्रेम रस से भर दिया।

कवि सम्मेलन की एकमात्र महिला कवियत्री दिल्ली की राधिका मित्तल ने अपनी प्यारी मुस्कान के साथ प्रेम गीतों की प्रस्तुति देते हुए "तमन्ना है यही दिल की तेरा दीदार हो जाए, तुझे देखूं मैं पल भर को तुझी से प्यार हो जाए..." यह मेरा मन सताता है यह मेरा तन सताता है, मिली हूं जब से तुझ से अकेलापन सताता है... सुनाकर जवां दिलो की धड़कनों को बढ़ा दिया।

हास्य के रस को और बढ़ाते हुए शाजापुर के कवि दिनेश देसी घी ने अपने व्यंग्य और चुटकुलों के माध्यम से श्रोताओं को खूब हंसाया इसके साथ ही देशभक्ति का संचार करते हुए " बखान करूं क्या भारत मां का गुणगान करूं क्या भारत मां का, मेरी भारत मां की माटी का अंदाज ही निराला है सुनाया। 

संपूर्ण कवि सम्मेलन को एक सूत्र में बांधने वाले उदयपुर के स्थानीय कवि राव अजातशत्रु ने बेहतर मंच संचालन करते हुए श्रोताओं को बांधे रखा उसके साथ ही अपनी कई रचनाएं सुनाकर सभी का मनोरंजन किया कवि अजातशत्रु ने "ये बोली तो युग बोला ये गाई तो जग ने गाया,

क्रांति संस्कारों की धरती करने को आबाद कविता जिन्दाबाद हमारी कविता जिन्दाबाद... सुनाई जिस पर कवि सम्मेलन का सभागार भारत माता की जयकारों से गूंज उठा।

कोटा के हास्य रस के कवि अर्जुन अल्हड़ ने भी श्रोताओ को हंसाने ओर गुदगुदाने में कोई कसर नही छोड़ी। छोटे- छोटे चुटकुलों ओर व्यंग के माध्यम से हंसी की फुंहार बरसाई।

कवि सम्मेलन के प्रारंभ से पूर्व फोर्टी राजस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव महेश काला, ब्रांच को -  चेयरमैन प्रवीण सुथार, अध्यक्ष पलाश वैश्य, कार्यक्रम संयोजक सीए निशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष नवदीप सिंह नय्यर ने कवियों को शॉल, उपरणा ओर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में केसीसीआई अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ अध्यक्ष चेतन जैन, लॉट्स हाई - टेक इंडस्ट्रीज की भानु प्रिया जैन, एसएसआई अध्यक्ष वाय. एस. सिंघवी, जेएसजी ग्रुप के सुभाष कोठारी, रमन जैन को भी फोर्टी पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal