उदयपुर 23 दिसंबर 2024। बेडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रविवार को वैंकटदत्ता साई से विवाह के बंधन में बंध गई। उदयपुर के उदयसागर झील स्थित होटल राफेल्स में उनकी विवाह की रस्में सम्पन्न हुई। विवाह की रस्मों में शाम को वरमाला हुई उसके बाद रात को फेरे हुए।
इस रॉयल वेडिंग में राजनीति व खेल से जुड़ी बड़ी हस्तियों व साउथ सेलिब्रिटी के शामिल होने की संभावना थी लेकिन अधिकांश बड़ी हस्तियां गृहनगर हैदराबाद में मंगलवार को होने वाले ग्रांड रिसेप्शन में ही शामिल होंगे। उदयपुर में हुई इस शादी में केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत परिवार के साथ देश के रक्षामंत्री राजनाथ के बेटे नीरज सिंह भी पहुंचे।
बैडमिंटन स्टार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सींधू ने आज आईटी कारोबारी वेंकटदत्ता साई के साथ शादी रचाई। सीमित मेहमानों जिनमें करीबी दोस्त व घर-परिवार के लोगों की मौजूदगी में उन्होेंने विवाह रचाया। वैवाहिक रस्मों के लिए होटल में शाम को वर माला हुई इसके बाद मेहमानों के लिए गाला डीनर और फेरे की रस्म हुई।
पीवी सिंधु अपने पति व परिवार के साथ सोमवार सुबह उदयपुर से रवाना हो जाएगी। इसके बाद 24 दिसम्बर को उनके गृहनगर हैदराबाद में ग्रांड रिस्पेशन होगा जिनमें राजनीति, खेल से जुड़ी हस्तियां शामिल होगी। पीवी सिंधु इन सभी हस्तियों को अपनी शादी का निमंत्रण देने खुद पहुंची थी ऐसे में हैदराबाद में होने वाले इस रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal