आज से तीन दिन बहेगी शास्त्रीय संगीत की बहार

आज से तीन दिन बहेगी शास्त्रीय संगीत की बहार

वर्चुअल आयोजित होगा 58वां महाराणा कुम्भा संगीत समारोह

 
आज से तीन दिन बहेगी शास्त्रीय संगीत की बहार
समारोह का लाइव प्रसारण होगा एवं यू ट्यूब तथा अन्य संचार माध्यमों से भी इसे प्रसारित किया जाएगा

उदयपुर 24 दिसंबर 2020। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद द्वारा कोरोना के कारण कल 25 दिसंबर से वर्चुअल आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय 58 वें अखिल भारतीय में इस बार भी शास्त्रीय संगीत की बहार  होगी।

कुम्भा परिषद के मानद सचिव डॉ यशवंत सिंह कोठारी ने बताया कि तीन दिन में जहाँ शास्त्रीय संगीत के सुरों की वर्षा होगी वहीं एक दिन देश की जनता को कत्थक के माध्यम से उसके सुर,लय ताल का सम्मिश्रण देखने को मिलेगा। इस समारोह से उदयपुर की जनता तो जुड़ेगी ही लेकिन पहली बार इस समारोह से देश की जनता को जुड़़ने का मौका मिलेगा। देश की जनता इस कार्यक्रम से जुड़ कर यह देख पायेगी कि पिछले 57 वर्षो से इस संस्था के माध्यम से देश के ख्यातनाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दे कर उदयपुर शहर को गौरवान्वित किया है।  

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से प्रतिदिन सायं 6.30 बजे आयोजित होने वाले समारोह में देश के ख्यातनाम कलाकारों की प्रस्तुति से पूर्व शहर के उभरते हुए युवा कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से इस समारोह में समां बांधेगें। परिषद के उपाध्यक्ष डॉ प्रेम भंडारी ने बताया कि प्रथम दिन 25 दिसंबर को जयपुर के प्रोजेक्ट गंगानी दल का विशिष्ट कत्थक नृत्य, द्वितीय दिन 26 को  मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार अर्चिता भट्टाचार्य का शास्त्रीय गायन एवं अंतिम दिन  27 दिसंबर को मुम्बई की पद्मभूषण डॉ. एन. राजन का वॉयलियन वादन की प्रस्तुतियां होगी।

उदीयमान कलाकार प्रतियोगिता के संजोयक ध्रुव प्रकाश धाकड़ ने बताया कि मुख्य कलाकारों की प्रस्तुति से पूर्व हमारे देश की धरोहर के रूप में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु 25 दिसंबर को कुम्भा रत्न सम्मान से सम्मानित सभी उदियमान  कलाकार जिसमें जयपुर के यतीन्द्र सक्सेना द्वारा कत्थक नृत्य,  26 को जयपुर के सौरभ वशिष्ठ का गायन एवं 27 को बूंदी के हरिकृष्ण वर्मा का तबला वादन एवं उदयपुर की भारती सिसोदिया के मधुर बांसुरी वादन की प्रस्तुतियां होगी।
 

डॉ. लोकेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का विश्वव्यापी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समारोह का लाइव प्रसारण होगा एवं यू ट्यूब तथा अन्य संचार माध्यमों से भी इसे प्रसारित किया जाएगा। आमजन इस कार्यक्रम से जूम मीटिंग 84697130578 और पासवर्ड 2020 से जुड़ कर इसका आनन्द ले सकते है। इसके अलावा आमजन फेसबुक डाट काॅम पर जा कर भी इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal