कॉमेडी शो 'सबसे फनी कौन?' में राजस्थान की बेटी भुवन मोहिनी


कॉमेडी शो 'सबसे फनी कौन?' में राजस्थान की बेटी भुवन मोहिनी 

राजस्थानियों से की है वोटिंग की अपील

 
कॉमेडी शो 'सबसे फनी कौन?' में राजस्थान की बेटी भुवन मोहिनी
डॉ. भुवन मोहिनी को वोटिंग करने के लिए अपने मोबाईल पर फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करने के बाद विडियो सेक्शन में जाकर विडियो को देखा जा सकता है और ‘सबसे फ़नी कौन?’ सर्च करके विडियो को देख सकते हैं। इस विडियो के अंत में 1 से 5 अंकों की वोटिंग का ऑप्शन आएगा जिसमें सर्वाधिक वोटिंग करते हुए भुवन मोहिनी को अव्वल बनाया जा सकता है।  

उदयपुर 5 अक्टूबर 2020। राजस्थान की बेटी भुवन मोहिनी इन दिनों डिजीटल प्लेटफार्म के एक सुप्रसिद्ध कॉमेडी शो 'सबसे फनी कौन?' में अपना सिक्का जमा रही है और कॉमेडी जगत में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने लिए ख़ास जगह बनाई है।  

संभाग के प्रतापगढ़ जिले में जन्मी और मुख्यतः इंदौर निवासी सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉक्टर भुवन मोहिनी ने फ्लिपकार्ट विडियो के ‘सबसे फ़नी कौन?’ कार्यक्रम में देश के दस दिग्गज प्रतिभागियों में ख़ास जगह बनायी है। इस शो को प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता वरुण शर्मा होस्ट कर रहे हैं जो छिछोरे, फुकरे जैसी फ़िल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है। 

प्रदेशवासियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही जबर्दस्त वोटिंग के बाद वे अव्वल होने की ओर अग्रसर है। शहर के प्रबुद्धजनों, काव्यरसिकों और साहित्यकारों ने भुवन मोहिनी के पक्ष में श्रोताओं को अधिकाधिक वोटिंग की अपील जारी की है और कहा है कि संभाग की प्रतिभा को वे प्रोत्साहन देकर सफल बनावें।

निराशाग्रस्त माहौल में तनाव कम करना लक्ष्य: डॉ.मोहिनी
 
यह कार्यक्रम फ्लिपकार्ट के डिजिटल प्लेटफ़ार्म पर प्रतिदिन प्रसारित हो रहा जिसे फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड कर उसके वीडियो सेक्शन में देखा जा सकता है, इसमें भुवन मोहिनी की प्रतिभागिता को खूब सराहना मिल रही है। डॉ. मोहिनी ने बताया कि कोरोना काल में जब निराशा का वातावरण कलाकारों और कला के प्रशंसकों पर पूरी तरह हावी हो रहा था तब ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनकर ख़ुद को और लोगों को निराशा से उबारने का काम करना सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि इस शो का उद्देश्य लोगों की मुस्कुराहट को दुबारा उनके चेहरों पर स्थापित कर तनाव कम करना है। इस हास्य प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को दस लाख की सम्मान राशि मिलनी है किन्तु वे कहती हैं कि लोगों की मुस्कान फिर से वापस लाना ही उनकी सच्ची विजय होगी ।

इस तरह कर सकते वोटिंग :

डॉ. भुवन मोहिनी को वोटिंग करने के लिए अपने मोबाईल पर फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करने के बाद विडियो सेक्शन में जाकर विडियो को देखा जा सकता है और ‘सबसे फ़नी कौन?’ सर्च करके विडियो को देख सकते हैं। इस विडियो के अंत में 1 से 5 अंकों की वोटिंग का ऑप्शन आएगा जिसमें सर्वाधिक वोटिंग करते हुए भुवन मोहिनी को अव्वल बनाया जा सकता है।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal