क्रिकेटर युवराज सिंह कल आएंगे उदयपुर में


क्रिकेटर युवराज सिंह कल आएंगे उदयपुर में

पी.पी. मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

 
क्रिकेटर युवराज सिंह कल आएंगे उदयपुर में

युवराज सिंह उदयपुर में ताज लेक पैलेस में ठहरेंगे

उदयपुर 22 फरवरी 2021। इन दिनों लेकसिटी में फ़िल्मी सितारों एवं क्रिकेट जगत के सितारों का आना बदस्तूर जारी है।  अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और वर्ल्ड कप 2011 की हीरो युवराज सिंह मंगलवार दोपहर को उदयपुर आएंगे। युवराज सिंह उदयपुर में ताज लेक पैलेस में ठहरेंगे।

क्रिकेटर युवराज सिंह बुधवार को कांकरोली में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय परमानंद पालीवाल (पम्मू उस्ताद) एवं जाने-माने खेलप्रेमी व जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप पालीवाल की स्मृति में आयोजित पी.पी. मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 में शिरकत करेंगे। 

कार्यक्रम आयोजक एवं युवा खेलप्रेमी संदीप पालीवाल ने बताया कि कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस स्पर्द्धा में क्षेत्रभर से टीमें भागीदारी करेगी तथा विजेता एवं उप विजेता रहने वाली टीमों के साथ ही उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह को अध्यक्षता मिराज समूह के वाईस चैयरमैन मंत्रराज पालीवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशा पालीवाल करेंगे।

उल्लेखनीय है की फ़रवरी माह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य इरफ़ान पठान भी लेकसिटी में आये थे। वहीँ फिल्म जगत की कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, ईशान खटटर, सिद्धांत चतुर्वेदी, दिशा पाटनी, नेहा पेंडसे, विवेक ओबेरॉय, पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह और मीका सिंह जैसी हस्तियां उदयपुर आ चुकी है।    

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal