CS Results: उदयपुर की खुशबू कुंवर की एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में AIR-1 रैंकिंग


CS Results: उदयपुर की खुशबू कुंवर की एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में AIR-1 रैंकिंग 

उदयपुर के ही जसवंत सिंह गहलोत की एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में AIR-8 रैंकिंग

 
company secretary results
कंपनी सचिव परीक्षाओं के दिसंबर 2024, के परिणाम घोषित

उदयपुर 25 फ़रवरी 2025। कंपनी सचिव परीक्षाओं व्यावसायिक कार्यक्रम (पाठ्यक्रम 2017 और 2022) और कार्यकारी कार्यक्रम (पाठ्यक्रम 2017 और 2022), दिसंबर, 2024 सत्र के लिए नई दिल्ली में घोषित किया गया है और सभी संबंधितों की जानकारी के लिए पूरे देश में संस्थान के सभी क्षेत्रीय और अध्याय कार्यालयों को जारी किया गया है। 

उदयपुर परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देने वाली खुशबू कुंवर ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस-2022) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उदयपुर परीक्षा केन्द्र से परीक्षा देने वाले जसवंत सिंह गहलोत ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस-2022) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया है।

संस्थान की वेबसाइट - www.icsi.edu पर अंकों के विषयवार ब्रेक-अप के साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, आईसीएसआई ने कार्यकारी कार्यक्रम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-परिणाम-सह-अंक विवरण डाउनलोड करने की सुविधा बढ़ा दी है।

व्यावसायिक कार्यक्रम परीक्षा (पाठ्यक्रम - 2017) में मॉड्यूल-I में 35.81 प्रतिशत उम्मीदवार, मॉड्यूल-II में 34.09 प्रतिशत और मॉड्यूल-III में 36.20 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। दिल्ली परीक्षा केंद्र से उपस्थित कशिश गुप्ता ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस - 2017) में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की है।

प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस - 2022) में ग्रुप-1 में 30.40 प्रतिशत उम्मीदवार और ग्रुप-2 में 31.39 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं। ठाणे परीक्षा केंद्र से उपस्थित यशी धरम मेहता ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस - 2022) में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की है।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस - 2017) में मॉड्यूल-I में 28.64 प्रतिशत उम्मीदवार और मॉड्यूल-II में 27.52 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं। बेंगलुरू परीक्षा केंद्र से उपस्थित मुकुंदा एम जी ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की है। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2022) में ग्रुप-1 में 15.91 प्रतिशत तथा ग्रुप-2 में 19.74 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2017) में राजस्थान राज्य से मॉड्यूल-I में 33.15 प्रतिशत, मॉड्यूल-II में 32.05 प्रतिशत तथा मॉड्यूल-III में 30.35 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2022) में राजस्थान राज्य से ग्रुप-1 में 24.30 प्रतिशत तथा ग्रुप-2 में 26.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2017) में राजस्थान राज्य से मॉड्यूल-I में 36.32 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा मॉड्यूल-II में 26.17 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2022) में राजस्थान राज्य से ग्रुप-1 में 18.72 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा ग्रुप-2 में 23.53 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2017) में उदयपुर शहर से मॉड्यूल-I में 40.91 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल-II में 29.41 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा मॉड्यूल-III में 52.38 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। उदयपुर शहर में प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2022) में ग्रुप-1 में 18.75 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा ग्रुप-2 में 18.60 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

उदयपुर शहर में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2017) में मॉड्यूल-I में 35.71 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा मॉड्यूल-II में 27.45 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। उदयपुर शहर में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा (सिलेबस-2022) में ग्रुप-1 में 22.50 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा ग्रुप-2 में 24.49 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम एवं प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 एवं 2022) की अगली परीक्षाएं रविवार, 1 जून, 2025 से मंगलवार, 10 जून, 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए अपेक्षित परीक्षा शुल्क के साथ नामांकन आवेदन ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया 26 फरवरी, 2025 से प्रारंभ होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal