कोरोना काल में भारतीय लोक कला मंडल अपने कार्यक्रम सोशल पर जारी रखे हुए है

कोरोना काल में भारतीय लोक कला मंडल अपने कार्यक्रम सोशल पर जारी रखे हुए है 

27 सितम्बर को सायं 07 बजे ‘‘राजस्थान का रंगमंच’’ विषय मेरा मंच कार्यक्रम में आनॅ लाईन व्याख्यान दिया जाएगा जिसे भारतीय लोक कला मण्डल के फेस बुक पेज पर जुड कर लाईव देखा जा सकता है। 
 
कोरोना काल में भारतीय लोक कला मंडल अपने कार्यक्रम सोशल पर जारी रखे हुए है

उदयपुर 26 सितम्बर, 2020।  कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से हुए लाॅक डाॅउन एवं कार्यक्रमों आदि पर प्रतिबंधों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय लोक कला मण्डल ने अपने कार्यक्रमों को सोशियल मिडिया पेज ( फेस बुक एवं यू टयूब) पर जारी रखे है । 

संस्था द्वारा विश्व नृत्य दिवस, मातृ दिवस, महाराणा प्रताप जंयती, विश्व संग्रहालय दिवस, गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती आदि पर आयोजित कार्यक्रमों को आनॅ लाईन आयोजित किया गया। इसी क्रम में लोक कला एवं संस्कृति जैसे विषयों पर आम जन को लाभान्वित करने के उद्धेश्य से भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन जो कि नाट्य कला के एक पारंगत कलाकार है, ने दिनांक 09 सितम्बर 2020 को सी.सी.आर.टी. द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘‘भारत के संस्कृत नाटक से आधूनिक नाटक तक विषय पर 03 घंटे तक अपना व्याख्यान दिया। तो सितंबर 2020 को मेवाड़ की प्रसिद्ध लोक नाट्य ‘‘गवरी’’ पर मुम्बई की संस्था कोकोनेट थियेटर के सहयोग से फेस बुक पेज पर लाईव व्याख्यान दिया जिसे लगभग 550 व्यक्तियों ने लाईव देखा तथा आज दिनांक तक उक्त व्याख्यान को लगभग 13000 लोगों ने सोश्यिल मिडिया पेज पर देख चूके है। 

इसी क्रम में डा. हुसैन द्वारा दिनांक 27 सितम्बर को सायं 07 बजे ‘‘राजस्थान का रंगमंच’’ विषय मेरा मंच कार्यक्रम में आनॅ लाईन व्याख्यान दिया जाएगा जिसे भारतीय लोक कला मण्डल के फेस बुक पेज पर जुड कर लाईव देखा जा सकता है। 

अतं में उन्होने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखतें हुए आगे भी भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा आमजन को लोक कला एवं संस्कृति जैसे विषयो पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं व्याख्यान मालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal