बिजनेस टायकून उदय कोटक के बेटे जय की उदयपुर में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग


बिजनेस टायकून उदय कोटक के बेटे जय की उदयपुर में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग

शादी के बंधन में बंधे जय कोटक और अदिति आर्या

 
jay kotak wedding in udaipur

उदयपुर,11 नवंबर । देश के प्रसिद्ध बैंकर और अरबपति कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक के बेटे जय कोटक की 2015 की मिस इंडिया विजेता अदिति आर्या के साथ शादी हुई। उदय कोटक के बेटे जय कोटक की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में हुई। इस वेडिंग के लिए कई खास मेहमान भी उदयपुर पहुंचे थे। उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत परंपरागत अंदाज में किया गया।

jay  kotak

हल्दी, मेहंदी से लेकर सात फेरे तक लेकसिटी में

जानकारी के अनुसार जय और अदिति की शादी की मेहंदी, हल्दी, संगीत व शादी की रस्में उदयपुर में 4 और 5 नवंबर को हुई। जबकि 7 नवंबर को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में रिसेप्शन हुआ। इस शादी में अंबानी परिवार समेत जाने-माने बिजनेसमैन व बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियाँ भी शादी में शामिल हुए। 

ambani

हाल ही में सितंबर में बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा नेउदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करी थी। 

aditi arya

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और अदिति की मुलाकात पहली बार अमेरिका में हुई थी। लंबे समय से डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल मई में सगाई की थी। इस बात की जानकारी जय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी, तभी ये बात मीडिया के सामने आई थी। पोस्ट में उन्होंने अदिति को मंगेतकर कहा था और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से पास आउट होने की बधाई दी थी।

अदिति ने दिल्ली के शहीद सुखदेव कॉलेज से की है पढ़ाई

चंडीगढ़ में जन्मी अदिति ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई की अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से की। पढ़ाई के साथ उन्हें मॉडलिंग का भी शौक था। 2015 में 52वें ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था और विनर भी रहीं। इसके बाद उन्होंने चीन में आयोजित 2015 मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

jay  kotak

अदिति ने फिल्म इस्म से टॉलीवुड में डेब्यू किया था। पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और फिल्म क्रिटिक्स को भी अदिति का काम बहुत पसंद आया था। इंस्टाग्राम पर अदिति के 3.4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वो पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं।

कौन हैं जय कोटक?

बैंकिंग टाइकून उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया है। वहीं उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में BA भी किया है। अभी जय कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक कोटक 811 के को-लीड हैं। इसके अलावा वो पिता के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के कारोबार में हाथ बंटाते हैं।

jay kotak

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal