कैटरीना, ईशान और सिद्धांत नज़र आये मस्ती करते हुए


कैटरीना, ईशान और सिद्धांत नज़र आये मस्ती करते हुए 

फिल्म फ़ोन भूत की शूटिंग के सिलसिले में आये है उदयपुर 

 
कैटरीना, ईशान और सिद्धांत नज़र आये मस्ती करते हुए
इंस्टाग्राम पर डाली है ईशान खटटर ने तस्वीरें और वीडियो 
 

उदयपुर 2 फ़रवरी 2021।  लेकसिटी में इन दिनों सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है।  शनिवार को लेकसिटी में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई।  फिर उसके बाद लगातार सितारों का आगमन लेकसिटी में हो रहा है। अभिनेता अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी, विवेक ओबेरॉय, क्रिकेटर इरफ़ान पठान  कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों उदयपुर में डेरा डाले हुए है।  कोई शूटिंग के लिए आया हुआ है तो कोई निजी यात्रा पर।  

अभिनेता ईशान खटटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मस्ती का वीडियो अपलोड किया है।  

Comedian Kunal Kamra reached at Udaipur

उल्लेखनीय है की कैटरीना कैफ, ईशान खटटर और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म फोन भूत की शूटिंग के लिए उदयपुर आये हुए है। वहीँ अर्णब गोस्वामी से तकरार के बाद लागातर सुर्खियों में रहने वाले कुणाल कामरा भी लेकसिटी में इंजॉय कर रहे है।  

Katrina Kaif in Udaipur

अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी माँ के साथ निजी यात्रा पर उदयपुर आये हुए है, इंस्टाग्राम पर मेवाड़ी साफे में अपनी फोटो डालते हुए विवेक ने फैंस से पूछा है   कि "Draping this beautiful safa  .......  Guys, how's it looking on me ?"

Vivek Oberoy

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal