उदयपुर 2 फ़रवरी 2021। लेकसिटी में इन दिनों सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। शनिवार को लेकसिटी में कैटरीना कैफ की एंट्री हुई। फिर उसके बाद लगातार सितारों का आगमन लेकसिटी में हो रहा है। अभिनेता अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी, विवेक ओबेरॉय, क्रिकेटर इरफ़ान पठान कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों उदयपुर में डेरा डाले हुए है। कोई शूटिंग के लिए आया हुआ है तो कोई निजी यात्रा पर।
अभिनेता ईशान खटटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मस्ती का वीडियो अपलोड किया है।
उल्लेखनीय है की कैटरीना कैफ, ईशान खटटर और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म फोन भूत की शूटिंग के लिए उदयपुर आये हुए है। वहीँ अर्णब गोस्वामी से तकरार के बाद लागातर सुर्खियों में रहने वाले कुणाल कामरा भी लेकसिटी में इंजॉय कर रहे है।
अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी माँ के साथ निजी यात्रा पर उदयपुर आये हुए है, इंस्टाग्राम पर मेवाड़ी साफे में अपनी फोटो डालते हुए विवेक ने फैंस से पूछा है कि "Draping this beautiful safa ....... Guys, how's it looking on me ?"
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal