McLaren Super Car काफिले के साथ उदयपुर आई माधुरी दीक्षित


McLaren Super Car काफिले के साथ उदयपुर आई माधुरी दीक्षित 

माधुरी दीक्षित ने उदयपुर के गौरव और वैभवशाली हेरिटेज को देखा

 
madhuri dixit

उदयपुर 24 जनवरी 2025। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को उदयपुर में ऑटोमोटिव के भारत में 50 मैकलारेन सुपरकार्स (McLaren Super Car) की उपलब्धि हासिल करने पर आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्मेंस लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ उदयपुर आई। मैकलारेन सुपरकार्स का काफिला उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर आएगा। ड्राइव में 11 मैकलारेन मालिक उदयपुर से माउंट आबू तक का सफर पूरा करेंगे। ड्राइव में मैकलारेन की कई गाडिय़ा शामिल है जिनमें 720, जीटी, आर्दुरा, बेहद दुर्लभ मैक्लेरेन 750S स्पाइडर एडिशन शामिल हैं, जो केवल साठ यूनिट्स में बनाई गई है।

mclaren super cars

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने उदयपुर के गौरव और वैभवशाली हेरिटेज को देखा। माधुरी अपने पति डॉ श्रीराम नेने के साथ आई। वे यहां से मैकलारेन के कारों के जश्न में शामिल होकर माउंट आबू के लिए रवाना हुई। यहां सिटी पैलेस के माणक चौक में हुए कार्यक्रम से पहले माधुरी ने सुबह के समय में पिछोला झील को निहारा। उन्होंने पिछोला किनारे उदयपुर के हेरिटेज स्थलों को देखा और उसे बहुत पसंद किया।

मैकलारेन सुपरकार्स के काफिले को हरी झंडी दिखा कर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने इस मौके पर कहा कि आज सुबह का यह पल खुशी भरा है। गाड़ियों के प्रति रूचि रखने वालों को यह गाड़ियां उदयपुर में दिखने को मिल रही है। 

McLaren Super Car

माधुरी दीक्षित ने कहा कि मुझे यह शहर बहुत अच्छा लगा। उदयपुर की खूबसूरत सुबह में यहां का मौसम भी अच्छा है, सर्दी के एहसास के बीच उदयपुर के नजारों से बहुत खुश हूं। वे बोली कि लेकसिटी के रास्ते, गलियां और महल सब कुछ अच्छे लगते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal