विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर नए साल की शुरुआत झीलों की नगरी उदयपुर से की है। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बुधवार को अपनी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंची थी। सोशल मिडिया पर मानुषी ने अपनी फैमिली की फोटोज शेयर की है। कैप्शन में लिखा है "last week of the year with my favourite people"
उनकी मां नीलम छिल्लर प्रोफेसर हैं और पिता मित्र बासु छिल्लर साइंटिस्ट हैं। मानुषी की एक बड़ी बहन जिनका नाम देवांगना छिल्लर है, और एक छोटा भाई दलमित्र छिल्लर है। इस तस्वीर में मानुषी अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं।
हरियाणा की मॉडल और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम किया था. उनसे पहले ये खिताब 16 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था।छिल्लर ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 118 सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal