उदयपुर। ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा आयोजित मिस, मिसेज एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान 2021(सीजन 3) के चतुर्थ चरण उदयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ऑडिशन की मुख्य जज मिसेज क्लासिक गैलेक्सी 2019 रह चुकी मिसेज रीता शमा व डॉ. जितेंद्र शर्मा, मिसेज ब्यूटीफुल आईज ग्लैमर राजस्थान 2020 मिसेज तरुणा छटवानी, ड्रेस डिजाइनर मिस वैशाली मोटवानी व मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2019 रनर अप 1 मिसेज मीना मोगरा थी।
ऑडिशन में उदयपुर व आस पास के क्षेत्रों से 20 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रेम्प पर कैटवाॅक किया। तीन चरणों मे सम्पन्न हुए ऑडिशन के प्रथम चरण में माॅडल्स ने एथनिक व इंडोवेस्टर्न ड्रेस में, दूसरे चरण में टैलेंट और तीसरे व अंतिम चरण में प्रतिभगियो ने अपना परिचय तथा जूरी मेंबर के कुछ सवालों का जवाब दिया। उदयपुर ऑडीशन सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद अब अगला ऑडिशन बीकानेर में 14 फरवरी को होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal