सरोद पर चली अंगुलियों व तबले की थाप में खोये श्रोता


सरोद पर चली अंगुलियों व तबले की थाप में खोये श्रोता

सरोद वादक प्रनब भट्टाचार्य की सरोद पर चली अंगुलियों व तबले पर कलकत्ता के ही निलिमेश चक्रवती की थाप

 
maharana kumbha sangeet parishad

महाराणा कुंभा संगीत परिषद की ओर से आज सरदारपुरा स्थित कुंभा भवन में मासिक संगीत गोष्ठी

उदयपुर। महाराणा कुंभा संगीत परिषद की ओर से आज सरदारपुरा स्थित कुंभा भवन में मासिक संगीत गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कलकत्ता के प्रख्यात सरोद वादक प्रनब भट्टाचार्य की सरोद पर चली अंगुलियों व तबले पर कलकत्ता के ही निलिमेश चक्रवती की थाप में रसिक श्रोता खो गये।

प्रनब भट्टाचार्य ने कार्यक्रम शुरूआत राग कौंसी कांहड़ा में विलंबित खयाल में आलापए जोड़ एझाला ताल तीनताल में प्रस्तुति से की। उसके बाद मध्य एवं द्रुत लय में बंदिश की प्रसतुत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रनब ने इसके बाद राग चंद्रकौंस एवं राग चारुकेशी में मध्य लय में पारम्परिक बंदिशों की प्रस्तुति दे कर श्रोताओं को इससे अवगत कराया।

महाराणा कुंभा संगीत परिषद के सभी कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं शहर के सुधी श्रोतागण कार्यक्रम में मौजूद थे। प्रारम्भ में सुशील दशोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अंत में डॉ प्रेम भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लोकेश जैन ने किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal