उदयपुर,19 जनवरी। लेकसिटी उदयपुर अब ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस बन चुका है। एक के बाद एक सेलिब्रिटीज यहां आकर शादियां करना पसंद कर रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की नवासी और लोकसभा सांसद सनी देओल अपनी भांजी की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में करने जा रहे हैं। गुरुवार को वेडिंग वेन्यू देखने के लिए सनी देओल उदयपुर पहुंचे। उदयपुर एयरपोर्ट पर सनी देओल को देखकर फैंस दंग रह गए। सनी उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे ताज अरावली रिसॉर्ट पहुंचे, जहां वे भांजी की शादी प्लान कर रहे हैं।
इस दौरान सनी देओल ने यहां इवेंट कंपनी टीम के साथ वेंडिंग रस्में, कहां और कैसे होनी है, इस पर चर्चा की। सनी देओल की इस यात्रा की भनक लगने पर रात को लौटते समय डबोक एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसक उनकी झलक पाने व सेल्फी लेने पहुंचे। फिल्म गदर के दारा सिंह के नाम से चर्चित अभिनेता गुरुवार रात 8 बजे उदयपुर से मुंबई लौट गए।
परिवार के इस सदस्य की है शादी
जानकारी के अनुसार देओल परिवार में सनी देओल की बहन अजिता देओल की बेटी निकिता चौधरी यानी भांजी की शादी होने वाली है। उदयपुर में शादी की रस्में 29, 30 और 31 जनवरी को ताज अरावली रिजॉर्ट में होंगे।
वेडिंग फंक्शन में सनी देओल अपने परिवार के साथ पिता धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, बॉबी देओल, ईशा देओल सहित परिवार के सदस्य भी शामिल होने आएंगे। सनी देओल अपने परिवार के साथ 29 जनवरी को उदयपुर आएंगे। तीन दिन के वेडिंग फंक्शन के बाद 1 फरवरी को वापस जाएंगे। शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ हो सकती है। शादी के लिए ताज अरावली के सभी 176 कमरे बुक किए गए हैं। करीब 250 से 300 मेहमान शादी में शिरकत कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal