रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में चल रही है। शुक्रवार से शुरू हुए समारोह में पॉप स्टार रिहाना, अभिनेता शाहरुख खान, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान सहित दुनिया भर से करीब 1200 हस्तियां शामिल हो रही हैं।
प्री-वेडिंग सेरेमनी की तीनों रातों की थीम अलग-अलग है। पहले दिन की थीम ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ थी, जिसका ड्रेस कोड "एलिगेंट कॉकटेल" था। दूसरे दिन की थीम "ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड" थी, जिसका ड्रेस कोड जंगल फीवर था। दूसरे दिन का जश्न जामनगर में अंबानी परिवार के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में आयोजित किया गया और मेहमानों को इस कार्यक्रम के लिए आरामदायक जूते और कपड़े पहनने की सलाह दी गई थी।
समारोह में भाग लेने वालों में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड शामिल हैं।
मनोरंजन और खेल जगत की मशहूर हस्तियां जैसे रिहाना, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, ड्वेन ब्रावो आदि भी मेहमानों में शामिल हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal