तीन पद्म सम्मान से सम्मानित विभूतियों से सजा होगा ‘‘ऋतु वसंत’’

तीन पद्म सम्मान से सम्मानित विभूतियों से सजा होगा ‘‘ऋतु वसंत’’

शिल्पग्राम में लाखा खां की लोक और उस्ताद मोईनुद्दीन खां की शास्त्रीय सारंगी से होगा ऋतु वसंत का आगाज़

 
तीन पद्म सम्मान से सम्मानित विभूतियों से सजा होगा ‘‘ऋतु वसंत’’

16 को अनूप जलोटा

उदयपुर, 13 मार्च 2021 । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में 15 से 17 मार्च तक शास्त्रीय व उपशास्त्रीय कलाओं पर आधारित कार्यक्रम ‘‘ऋतु वसंत’’ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पद्म सम्मान से सम्मानित तीन विभूतियाँ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी। 

केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ऋतु वसंत केन्द्र का वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम है। शास्त्रीय कला शैलियों को जन सामान्य के मध्य लाने तथा कलाओं के प्रति रूझान पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में वादन, गायन और नृत्य शैली का समावेश किया गया है। उन्होंने बताया कि शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसरण के साथ आयोजित इस उत्सव के पहले दो दिन पद्मश्री से सम्मानित कला विभूतियों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी।

उन्होंने बताया कि उत्सव की शुरूआत 15 मार्च को प्रसिद्ध संगीतज्ञ तथा राजस्थान से पद्मश्री से सम्मानित जयपुर घराने के उस्ताद मोइनुद्दीन खां की शास्त्रीय सारंगी तथा लोक कलाकार पद्मश्री लाखा खां की सिन्धी सारंगी के सुरों से होगी। 

उत्सव के दूसरे दिन 16 मार्च को पद्मश्री से सम्मानित तथा जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा अपने अनूठे अंदाज में गीत, ग़ज़ल और भजन की प्रस्तुति देंगे। भजन पुरोधा पं. पुरूषोत्तम दास जलोटा के पुत्र अनूप जलोटा ने भजन गायकी में अपना विशेष स्थान बनाया है वहीं गीतों और गजलों से श्रोताओं को अपनी गायकी के पाश में बांधा है।

उत्सव के आखिरी दिन 17 मार्च की शाम दर्पण सभागार में देश की लब्ध प्रतिष्ठित नृत्यांगना जय प्रभा मेनन द्वारा ‘‘मोहिनीअट्टम’’ नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। केन्द्र निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि तीन दिवसीय ‘‘ऋतु वसंत’’ कार्यक्रम में  दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के कारण दर्पण सभागार में प्रवेश सीमित रहेगा तथा पहले आओ पहले पाओ आधार पर दर्शकों को प्रवेश दिया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal