शिल्पा शेट्टी उदयपुर में; आडिंदा पार्श्वनाथ में की पूजा अर्चना


शिल्पा शेट्टी उदयपुर में; आडिंदा पार्श्वनाथ में की पूजा अर्चना 

 
Shilpa Shetty in Udaipur, Raj Kundra in Udaipur

साल 2023 के अंतिम दिनों में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी उदयपुर आई हुई है।

शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों के साथ लेकसिटी में आई हुई है। शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को परिवार के साथ उदयपुर से करीब 30KM दूर आडिंदा पार्श्वनाथ में माता पद्मावति के मंदिर में चमत्कारी मूर्ति के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

मंदिर में पुजारी पंडित हरिशंकर औदिच्य ने शिल्पा और परिवार की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।

पंडित हरिशंकर औदिच्य ने बताया कि शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ करीब 30 मिनट तक मंदिर में रूकी और पूजा अर्चना की।

इस मौके पर शिल्पा ने अपने मोबाइल से मंदिर में मौजूदा यंत्रों की शुटिंग भी की। शिल्पा ने मंदिर को देखकर कहा  िक उन्होंने इस चमत्कारी मंदिर के बारे में खुब सुना था, दर्शन करने के बाद उन्हें काफी सुकून महसूस हुई है।

यह भी जानकारी मिली है कि शिल्पा शेट्टी शादी की सिल्वर जुबली मनाने के लिए उदयपुर आई है।

उदयपुर आने पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub