सुनिधि चौहान के गानों ने क्रेज़ी किया रे


सुनिधि चौहान के गानों ने क्रेज़ी किया रे

गीतांजली सिनेप्स-2025 का हुआ समापन

 
sunidhi chouhan

उदयपुर 1 मार्च 2025। गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित सिनेप्स-2025 का समापन भव्य और शानदार तरीके से हुआ। इस कल्चरल फेस्ट के दौरान मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया।

sunidhi

दिनांक 28 फ़रवरी के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने शिरकत की। गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार मयूर रावल ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। 

सुनिधि चौहान की कॉन्सर्ट नाइट बनी यादगार

सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट ने पूरे फेस्ट को यादगार बना दिया। जैसे ही सुनिधि चौहान मंच पर आईं, पूरा प्रांगण उनके नाम से गूँज उठा। उन्होंने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

sunidhi chouhan

उनके लोकप्रिय गाने "आँख," "कमली," "शीला की जवानी", “क्रेज़ी किया रे”, “ये जो हल्का हल्का सुरूर है”, “देसी गर्ल”, “आजा सामी”, “सजना जी वारी वारी जाऊं आदि पर उपस्थित दर्शक झूम उठे। सुनिधि की जादुई आवाज़ और जबरदस्त प्रस्तुति ने सभी को मदहोश कर दिया।

प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

सिनेप्स-2025 के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल्स और अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।

दिनांक 27 फरवरी को अनुपम खेर के शो ने ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा भर दी वहीँ आज सुनिधि के सुरों से सम्पूर्ण गीतांजली गूँज उठा। दिनांक 22-02-2025 से शुरू हुआ यह भव्य फेस्ट, सुनिधि चौहान की धमाकेदार कॉन्सर्ट नाइट के साथ शानदार समापन की ओर पहुँचा।

 यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने और नए अनुभव प्रदान करने का भी एक बेहतरीन मंच साबित हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub