ययाति नाटक के कलाकारों का सराहनीय अभिनय


ययाति नाटक के कलाकारों का सराहनीय अभिनय

शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ

 
yayati stage drama

उदयपुर 5 अक्टूबर 2024। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में शुक्रवार से तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहले दिन ‘‘ययाति’’ नाटक का मंचन किया गया। शनिवार को ‘‘30 डेज ऑफ सितंबर’’ नाटक का मंचन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में हुआ। जिसमें प्रथम दिन बालेन्द्र सिंह द्वारा निर्देशित एवं गिरीश करनाड़ द्वारा लिखित ‘‘ययाति’’ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक की प्रस्तुति हम थिएटर ग्रुप भोपाल द्वारा दी गई। 

इस नाटक में देवयानी का किरदार सुरेखा सरनकार, स्वर्णलता का किरदार खुशबू चौबितकर, शर्मिष्ठा का किरदार जूलीप्रिया, ययाति का किरदार योगेश तिवारी, पूरू का किरदार आदित्य तिवारी, चित्ररेखा का किरदार सिमरन बहल ने किया। इस नाटक की कहानी में ययाति और देवयानी की कथा है, जो कि पति-पत्नी के रिश्ते पर बनी है।

इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने किया। इस अवसर पर केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, कार्यक्रम एग्जीक्यूटिव हेमंत मेहता, अधीक्षण अभियंता सी.एल. सालवी आदि उपस्थित थे।

नाट्य समारोह के दूसरे दिन शनिवार को श्रीमती रूचि भार्गव नरूला द्वारा निर्देशित ‘‘30 डेज ऑफ सितम्बर’’ नाटक का मंचन किया जाएगा। अंतिम दिन रविवार को गगन मिश्रा-प्रिदयदर्शिनी मिश्रा द्वारा निर्देशित ‘‘त्रियात्रा’’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाट्य समारोह में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal