10 लाख वृक्ष - by the Community...for the Community

10 लाख वृक्ष - by the Community...for the Community

यह अभियान है उदयपुर के लोगों द्वारा उदयपुर की जनता के लिए
 
10 लाख वृक्ष - by the Community...for the Community
अभियान “10 लाख वृक्ष” की शुरुआत हमारे अपने शहर उदयपुर में की गई है

अभी हाल ही में हमने ये समाचार पढ़ा की राजस्थान के पांच सबसे प्रदूिषत शहरों में हमारे शहर उदयपुर का भी नाम है। हमेशा दुनिया के सबसे खुबसूरत शहरों में शामिल होने की खबर देने वाले शहर का प्रदूिषत शहरों की लिस्ट में नाम आना विचलित करता है।

लेकिन, इस खबर को भी सिर्फ एक खबर मान कर अनदेखा नहीं किया जा सकता। देश के बड़े बड़े शहरों का दम घुटते हम देख रहे हैं। हम अपने शहर को घुटता देखना कभी नहीं चाहेंगे। वक्त है अभी से चेत जाने का, आने वाली पीढ़ियों के लिए खुली हवा में ताज़ा साँसों का बंदोबस्त करने का, और ताज़ा सांस तभी होगी जब होंगे पेड़, बहुत सारे पेड़।

इसी सोच को जीवंत रूप देने के लिए एक अभियान “10 लाख वृक्ष” की शुरुआत हमारे अपने शहर उदयपुर में की गई है। यह अभियान है उदयपुर के लोगों द्वारा उदयपुर की जनता के लिए। यह विशुद्ध रूप से जनता की भागीदारी पर केंद्रित अभियान है। इस अभियान का लक्ष्य आने वाले पांच वर्षो के अन्दर उदयपुर में 10 लाख वृक्ष लगाने का, उनकी पूर्ण देखभाल करने का। इस अभियान में उदयपुर के उद्योगों, स्कूलों, विभिन्न सामिजक संगठनों और उदयपुर की जनता को जोड़ा गया है। कोई भी पयार्वरण प्रेमी इस अभियान से जुड़ सकता है।

शहर और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है। इनकी देखभाल के लिए उचित जानकारी निर्देशिका और मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है तािक ये पौधे वृक्ष का रुप ले सकें । पेड़ हैं तो जीवन है। जैसा की कहा गया है। एक तालाब 10 कुओं के बराबर होता है, एक झील 10 तालाबों के बराबर होती है, एक पुत्र 10 झीलों के बराबर है और एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर होता है।

तो आइये, उदयपुर की साँसे शुद्ध करने के इस विशुद्ध अभियान से जुड़ें। वृक्षारोपण से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं:

+91 96020 90991
10lakhvriksh@dharohar.org
https://www.facebook.com/10lakhvriksh/

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal