उदयपुर 29 अगस्त 2024। एमपीयूटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर सीटीएई महाविद्यालय के सभागारा में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। आयोजन सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाडनू के विधायक एवं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
शिविर में युवाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया और 191 युवाओं ने रक्तदान किया व 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान देने का संकल्प लिया। शिविर में युवा रक्तदाता वाहिनी के संयोजक रोहित जोशी, मुकेश जनवा, महाराणा भोपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के मांगीलाल चौधरी, डॉ. प्रमोद ने अपनी सेवाए दी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज शर्मा, विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, सुशील गोदार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, डॉ राव कल्याण सिंह, डॉ धर्मेंद्र राजोरा, अजय पोरवाल, हरीश शर्मा, कमल चौधरी, निगम पार्षद गौरव प्रताप सिंह, गोपाल नागर, दिनेश दवे, विकास कछारा, मदन बाबरवाल, गोविंद सक्सेना, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण टांक, महेश धन्नावत, सक्सेस ग्रुप के दिलीप यादव, रॉयल कोचिंग के गिरधारी कुमावत, देहात कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह चौहान, मोहित मेनारिया, सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष परमवीर सिंह चुंडावत, मयूर ध्वज सिंह, दीपक मेवाड़ा, राजा चौधरी, दीपेश हेमनानी, यूथ कांग्रेस सचिव सिद्धार्थ सोनी, अभिजीत सिंह, यशवंत मेनारिया, दिनेश भोई, विक्रम खटीक, महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो विक्रमादित्य दवे, एच ओ डी मनजीत सिंह,सुरेश रावत, विजय कुमावत, गोविंद सिंह राठौड, गीतेश जैन, कृष्णपाल सिंह, विशाल देवपुरा, भूपेंद्र मेनारिया, विक्रम मेनारिया, भूपेश चोबीसा, लव पुरोहित, मुकेश बडगुर्जर, अनुराग शर्मा, राजू व्यास, राजेश पालीवाल उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal