192 मुस्लिम विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा


192 मुस्लिम विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा

प्रतिभा सम्मान समारोह 29 जून को आयोजित होगा 
 
 
Udaipur

उदयपुर 27 जून 2025। तालीम तरबीयत फाउंडेशन, रामा मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट और मंसूरी एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 जून 2025 को उदयपुर निवासी 192 मुस्लिम विद्यार्थियों (150 लड़कियां और 42 लड़कों) को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 

प्रत्येक प्रतिभा शाली विद्यार्थि को सर्टिफिकेट,मोमेंटो, उर्दू और हिंदी भाषा/ ज़बान के मशहूर साहित्यकार कहानी और नॉवेल लेखक प्रेम चंद की लिखित अफ़सानौ/कहानीयों की किताब "ईदगाह और अन्य कहानिया " और उदयपुर के डॉ इकबाल सागर साहब की पॉकेट पुस्तक " कर्बला का वाकिया " और मुकेश जनवा टाइटैनियम कोचिंग सेंटर और  ब्लड सेवा सेंटर के संचालक द्वारा प्रकशित उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियो के लिए उपयोगी पॉकेट साइज़ डिक्शनरी दी जाएगी। 

इस आयोजन में उदयपुर के सर्व विदित निःस्वार्थ समाज सेवकों को और एक प्रतिभाशाली मुस्लिम महिला क्रिकेट खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह महाकालेश्वर मंदिर, रानी रोड उदयपुर स्थित हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य प्रशिक्षण केंद्र (OTC) के सभागार मे आयोजित होगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal