उदयपुर, 16 अप्रैल । बहुत कम आयोजन ऐसे होते हैं जिनके मंच पर 10 साल की उम्र से लेकर 100 साल तक की प्रतिभाओं को चुनकर एक साथ सम्मानित किया जाता है। लेकिन झीलों की नगरी में एक कार्यक्रम ऐसा सम्पन्न हुआ जहां शिल्प, शिक्षा, साहित्य, स्वरोजगार, प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बीसियों शख्सियतों का नागरिक अभिनंदन किया गया।
सुखाड़िया विश्व विद्यालय अतिथि सभागार में राजस्थान संस्कृति एवम साहित्य संस्थान द्वारा उदयपुर रत्न सम्मान समारोह की चौथी कड़ी का आयोजन आयोजित किया गया था। जहां केप्टन कनिका भारद्वाज, (दिल्ली) स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल (दिल्ली) लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुलाटी (दिल्ली) लेफ्टिनेंट कर्नल रिशुभ शर्मा (दिल्ली) मेजर रोहित कुमार (दिल्ली) सहित कुल पांच शहीदों को मरणोपरांत सम्मानित कर गौरव प्रदान किया गया। जिस पल उनके परिजनों को खचाखच भरे सभागार में खड़े होकर गरिमापूर्ण सम्मान प्रदान किया, उस दौरान हर आंख नम थीं लेकिन मन में शहीदों और वीर परिवारों के प्रति आदर भाव की गहरी चमक भी थीं।
इन सबको मिला उदयपुर रत्न सम्मान
गिरीश पालीवाल विद्रोही, (लाइफटाइम अचीवमेंट) स्व डॉ. विष्णु प्रकाश माली (लाइफटाइम अचीवमेंट) नूर शेखावत (ट्रांसजेंडर), यशवंती पटेल (ट्रांसजेंडर) समायरा त्यागी (यंग अचीवर) सानवी अग्रवाल (यंग अचीवर) शरद भारद्वाज (युवा चित्रकार), राजेंद्र सिकलीगर (कला) मेजर डॉ. अनीता राठौड़ (एन. सी. सी),काजल कुँवर (एन. सी. सी ), ईशा उडावत (एन. सी. सी), मेजर सरबजीत सिंह एवं चुनौती शर्मा (एन. सी. सी), मिथुन गमेती (शिक्षा), नरेश लौहार (शिक्षा), ऋषि राज राठौड़ (खेल), यश कोठारी (खेल) डॉ. पुष्पा खमेसरा (डाक टिकट संग्रह), वर्षा राव (वीडियो क्रिएटर), राखी पालीवाल (समाजसेवा), डॉ. फरजाना छीपा (समाजसेवा) इस ख़ास मौके पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजपाल पूनिया विशिष्ठ अतिथि प्रो. कर्नल एस एस सारंगदेवोत, अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल उपस्थित थे।
इनके अलावा सुमित झा, चेतन श्रीमाली, डॉ. अल्पना शर्मा, मुकेश माधवानी, राजेश अग्रवाल आदि भामाशाह के रूप में उपस्तिथ रहे। संस्थापक अध्यक्ष रोहित बंसल ने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज और आसपास क्षेत्र से ऐसी प्रतिभाओं को चुनकर सम्मानित करना है जो या तो गुमनामियों के अंधेरों में खोई है या जिनको अपनी पहचान बनाने का कभी कोई मंच नहीं मिलता।
इतना ही नहीं, इसका दूसरा पहलू यह भी है कि ऐसी सम्मानित शख्सियतों से औरों को भी प्रेरणा मिले। कार्यक्रम संचालन डॉ. आरती हांडा और भावना व्यास ने किया। महासचिव प्रिन्केश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान की और से मंजू सोलंकी, गौरव नागदा, भरत सिंह राव, नीरज सनाढ्य, डॉ. प्रीति मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal