61 महिलाओ सहित 309 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान


61 महिलाओ सहित 309 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

महिलाओ ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया

 
blood donation

उदयपुर 5 अप्रैल 2025 । रक्तदान महादान के उद्देश्य की पूर्ति के लिए रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। फील्ड क्लब में कीर्ति शेष राहुल चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 309 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें मातृ शक्ति की बड़ी भूमिका निभाते हुए 61 महिलाओं ने रक्तदान कर समाज को संदेश दिया कि रक्तदान में महिला भी पीछे नहीं हैं। आने वाले समय में महिलाओं की ओर ज्यादा भागीदारी रहेगी। 

रक्तदान शिविर के संयोजक राजेश चौधरी एवं नरेश चौधरी ने बताया कि रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गजपाल सिंह, चंद्रगुप्त सिंह ,शांतिलाल चपलोत, पारस सिंघवी, मनोहर चौधरी ,सुरेश कुमार खटीक, कैलाश चौधरी, सूर्य प्रकाश सुहालका, नरेश पूर्बिया, राणा जायसवाल, तुषार मेहता, हनुमान सिंह, उमेश, भूपेंद्र श्रीमाली ने अपनी उपस्थिति दी। 

कार्यक्रम का संचालन देवीलाल सालवी ने किया। अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को उपरणा ओढ़ाकर, प्रसंशा पत्र,स्मृति चिन्ह एवं एक पौधा भेंटकर सम्मान किया। पर्यावरण प्रेमी नरेश पूर्बिया ने कहा की पौधा भेंटकर संदेश दिया कि रक्तदान से  जीवन बचाया जा सकता है। वैसे ही  पर्यावरण शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण किया जाए तो शुद्ध पर्यावरण से बीमारियां कम होगी और लोग स्वस्थ रहेंगे। कई नवयुवक युवतियों ने पहली बार रक्तदान कर प्रसन्नचित नजर आए।

शिविर में कैलाश बैरागी, राजेंद्र राव, हरि कुमार एवं महिला संगठन से युक्ता चौधरी, सुमन चौधरी, जयप्रभा चौधरी, आशा मालवीया, रेखा चौधरी, शारदा चौधरी, काजिमा वसीम, रेखा मेवाड़ा ने शिविर की व्यवस्थाओं को संभाल रखा था। शिविर में नारायण  पटेल, गिरवर लाल चौधरी, उपेंद्र चौधरी ,जसवंत चौधरी, अशोक चौधरी, गजेंद्र चौधरी ,प्रकाश चौधरी, विकास चौधरी, गायत्री चौधरी दीपमाला मेवाड़ा ,ताराचंद मेवाड़ा, बालकृष्ण सुहालका,धारावती सुहालका, सोनल टांक, सोहन लाल सुहालका सहित कई गणमान्य समाज जन उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags