उदयपुर 20 दिसंबर 2024। राजस्थान में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन पीपल सोसाइटी, वन विभाग, पर्यटन विभाग एवं विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण का आगाज शुक्रवार को फतेहसागर की पाल से हुआ। इस दौरान देश के ख्यातनाम वन्यजीव विशेषज्ञ, राजस्थान वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य और एनटीसीए के पूर्व सदस्य राजपालसिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस रोमांचक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में शेखावत ने वागड़-मेवाड़ को नैसर्गिक संपदा से समृद्ध बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से इस समृद्ध विरासत को देश-दुनिया तक पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने सभी साइकिल यात्रियों से चर्चा की और अपने अनुभवों को संकलित करने का आह्वान किया। आरंभ में ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पैडल टू जंगल के तहत संभागियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
हरी झंडी दिखाने के बाद सभी साइकिल यात्री देवाली छोर से साइकिलों के माध्यम से रवाना हुए और फतेहसागर और शहर के प्रमुख स्थानों का राउंड लगाते हुए पुनः फतेहसागर पाल के ओवरफ्लों छोर पहुंचे। यहां पर अतिथियों ने अणुव्रत समिति की ओर से 50 इको फ्रेंडली कैरी बैग्स, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की तरफ से कैप्स व टीशर्ट तथा गुड्डी बैग्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस विक्रम सिंह चौहान, रिटायर्ड सीसीएफ आईपीएस मथारू, डीएफओ मुकेश सैनी, प्रतापसिंह चूंडावत, ओपी शर्मा, सोहेल मजबूर, वीएस राणा, शरद श्रीवास्तव, इंद्रजीत माथुर, डॉ.ललित जोशी, अरूण सोनी, अणुव्रत समिति की अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा, उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन, मंत्री कुंदन भटेवरा, करण सिंह कटारिया, शशि मेहता, केएस नलवाया आदि मौजूद रहे।
यह रहेगा दो दिवसीय कार्यक्रम
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे साईकिल यात्रियों को मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की अरावली की हसीन वादियों के साथ प्राकृतिक व रमणीय स्थलों पर रात्रि विश्राम कराया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन का सफर बांसवाड़ा जिले की घाटोल रेंज के देलवाड़ा फॉरेस्ट नाका से शुरू होगा जहां मुख्य अतिथि बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला एवं बांसवाड़ा के मुख्य वन संरक्षक अभिषेक शर्मा जंगल की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
तीसरे दिन 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे माही डेम छोर पर स्थित चाचाकोटा में सेवानिवृत आईएएस विक्रम सिंह एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा प्रतिभागियों से चर्चा कर इस सफर को आगे के लिए रवाना करेंगे। कार्यक्रम का समापन समारोह व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण बांसवाड़ा के श्यामपुरा फॉरेस्ट ब्लॉक में होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि आईजी श्रीमती एस परिमला, बांसवाड़ा जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव एवं सीसीएफ उदयपुर सुनील छेत्री होंगे वहीं पूर्व राजपरिवार सदस्य जगमाल सिंह भी मौजूद रहेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal