सम्मान, समर्पण के साथ भूपाल जयन्ती समारोह संपन्न


सम्मान, समर्पण के साथ भूपाल जयन्ती समारोह संपन्न

रीत सही व्है तो सगळो काम हांचो वेवैं - श्रीजी हुजूर महेन्द्र सिंह मेवाड़

 
B N

उदयपुर 27 फरवरी 2022। विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान के शिखर महोत्सव प्रताप चौक में महाराणा भूपाल सिंह जी की 138वीं जयन्ती पर आयोजित भूपाल जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेवाड़ी में आशीर्वचन एवं प्रेरक उद्बोधन देते हुए संस्थान संरक्षक श्रीजी हुजूर महेन्द्र सिंह मेवाड़ ने समारोह में सम्मान प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में स्नेह के भाव को बढ़ाना अत्यन्त आवश्यक है और वास्तविकता के प्रचार को ही महत्व दिया जाना चाहिए और स्वीकार किया जाना चाहिए। आपने कहा कि सदैव अच्छे काम को मजबुती से करना चाहिए एवं बुरे कार्य को रोकना चाहिए। आपने कहा कि रीत सही होने पर सारे काम सच्चे और पूर्ण होते हैं। सबके हित की बात सोच कर ही हम समाज, राष्ट्र और संस्थान का विकास कर सकते हैं।

विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की समग्र प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा संस्थान के निरन्तर प्रगति की मंगल कामना करते हुए कहा कि सलूम्बर में संचालित महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि क्रय की गई है। आपने संस्थान में प्रारंभ किये गए नए पाठ्यक्रमों एवं विद्यार्थियों की शैक्षिक व सहशैक्षिक उपलब्धियों को उल्लेख करते हुए बताया की राजसमन्द महाविद्यालय की तृतीय वर्ष विज्ञान की छात्रा ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया, दो मुक्केबाजो का चयन खेलो इण्डिया योजना में हुआ। आपने बताया कि वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने बालिकाओं की छात्रवृत्ति हेतु दो लाख रुपये की राशि प्रदान की।

इस अवसर पर महाराणा भूपाल सिंह जी के राष्ट्र हित में किये हुए महत्वपूर्ण अवदान को रेखांकित करते हुए प्रताप सिंह झाला ने कहा कि भारत के एकीकरण में महाराणा भूपाल सिंह जी का योगदान अतुलनीय है। आपने भूपाल राज प्रबन्ध के परिशिष्ट 11 को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका पठन प्रत्येक विद्यार्थी को करना चाहिए आपने इण्डिया एक्ट का उल्लेख भी उल्लेख किया।

विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान के स्थापना के शताब्दी महोत्सव की शृंखला में श्रीजी हुजूर महेन्द्र सिंह मेवाड, श्रीमन्त महाराणी साहिबा निरूपमा कुमारी जी मेवाड़, महाराज कुमार विश्वराज सिंह जी मेवाड़, एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वार्षिक केलैण्डर, शताब्दी महोत्सव स्मारिका शौर्य के मुख्य पृष्ठ, बी.बी.एम. विभाग की वार्षिक पत्रिका माइल स्टोन का विमोचन किया गया एवं संस्थान के प्रति आत्मीय भाव को व्यक्त करते हुए राजपरिवार सदस्यों द्वारा वस्त्र पट्टिका पर हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर महाराज कुमार विश्वराज सिंह जी द्वारा भूपाल नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय में नीति आयोग, भारत सरकार के आर्थिक अनुदान से पोषित अटल ट्रिकलिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया। इस प्रयोगशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।

इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित विशिष्ट उपलब्धियों का सम्मान करते हुए अभिनंदन-पत्र, स्मृति-चिह्न, उत्तरीय एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवालों में प्रो. जयेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. सज्जन सिंह सुराणा, प्रो. इन्द्रजीत सिंघवी, प्रो. नारायण सिंह सोलंकी, गोपाल मीणा, अजय पाठक, बसंत सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. तरु सुराणा, कृष्ण कुमार अहारी, प्रह्लाद कुमार मीणा, उत्तरा सारंगदेवोत हैं।

विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुरावत ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि महाराणा भूपाल सिंह जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्य हमेशा स्मरणीय रहेंगे। हमारे लिये गौरव की बात है कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा शिक्षा क्षेत्र के लिये उनके द्वारा किये गये कार्य हमारे लिये प्रेरणा के स्रोत बनते हैं।

इस वार्षिक समारोह में भूपाल नोबल्स संस्थान प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष भगवत सिंह राणावत, नेतावल, भगवान सिंह भाटी मोही, संयुक्त मंत्री शक्ति सिंह राणावत कारोही, वित्त मंत्री प्रो.दरियाव सिंह चुण्डावत, आमदला, कार्यकारिणी सदस्यगण, ऑल्ड बॉयज् पदाधिकारी व सदस्यगण व संस्थान के सभी इकाइयों के प्रधानगण, संकाय सदस्य विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। समारोह के बाद चैयरपर्सन श्री प्रदीप कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में विद्याप्रचारिणी सभा का वार्षिक अधीवेशन हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags