भारत के पहले बॉडी रिदम बीट शो एवं कुमार शर्मा डांस वर्कशॉप कल


भारत के पहले बॉडी रिदम बीट शो एवं कुमार शर्मा डांस वर्कशॉप कल

कल ऑरीएंटल पैलेस में आयोजित की जाएगी

 
Bharat Verma

उदयपुर 4 जून 2022 ।  देश के पहले बॉडी पर्कशनिस्ट के नाम से भी विश्व विख्यात और जाने माने कोरियोग्राफर भरत वर्मा का बॉडी रिदम शो एवं जाने माने कत्थक डांसर कुमार शर्मा का कुमार शर्मा डांस वर्कशॉप कल ऑरीएंटल पैलेस में आयोजित की जाएगी जहां कई सारे लोग कुमार से तीन घंटे के वर्कशॉप में कथक और कथक फ़्यूज़न की तकनीक और स्टेप्स सीखेंगे। 

भरत वर्मा के पहले बॉडी रिदम बीट शो का आग़ाज़

भरत ने बताया की ये शो कोई एक दिन का शो नहीं बल्कि एक नया स्टेज प्रोडक्ट हे जो की कॉर्प्रॉरेट और वेडिंग की दुनिया में कुछ हटके कार्यक्रमों के लिए काम में लिया जाएगा । पिछले 3 सालो से भरत इस स्टेज प्रोडक्ट को बना रहे थे । और कोविड के बुरे समय के चलते भी उन्होंने हर संघर्ष को पार करके इस शो को सिर्फ़ 300 लोगों के बीच लॉंच किया। भरत के साथ उनके 7 और स्टूडेंट्स ने पर्फ़ॉर्म करेंगे जिन्हें भरत पिछले 3 सालो से ट्रेनिंग दे रहे थे। 

उन्होंने बताया कि B•B•S का मतलब Bharat’s Beat Show हे जो कि भरत वर्मा के नाम के ऊपर भी हे और क्यूँकि ये भारत का पहला बॉडी पर्कशन डांस शो है तो ये Bharat से भारत देश को भी दर्शाता है। 

BBS

इस शो में भरत और उनके साथियों ने बॉडी पर्कशन के साथ साथ कई और नयी क्रीएटिव चीज़ों और प्रॉप्स के साथ रिदमिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। भरत कई बार डांस सिखाने के लिए अमेरिका गए है जहाँ उन्होंने स्टाम्प शो से प्रेरित होकर B.B.S बनानें का निर्णय लिया और किसी बिना कुछ बताए एक बिल्डिंग के पार्किंग में जगह बनाकर वहाँ तीन सालो तक प्रैक्टिस करते रहे और अब जब उन्हें लग गया की अब इसे जनता के सामने पेश किया जा सकता हे तो उन्होंने इससे लॉंच करने का निर्णय लिया। 

इसका लॉंच पहले मुंबई में प्लान किया जा रहा था लेकिन भरत स्वयं उदयपुर से हे तो उन्होंने इसे पहले उदयपुर में ही लॉंच करने का निर्णय लिया । भरत पहले भी ए.आर.रहमान, अदनान सामी, फ़रहान अख्तर, मीका सिंह जेसे बड़े कलाकारी के साथ काम कर चुके है।

B•B•S कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए, बड़े कान्सर्ट्स के लिए, बड़ी वेड्डिंग्स के लिए बुलाए जा सकेंगे। इस कार्यक्रम में ना कोई ग्लैमर होगा ना ही कोई उल्टा सीधा डांस, इसने सिर्फ़ क्रीएटिव प्रस्तुतियाँ होगी जो कि हमारे देश के लिए नयी होगी और कुछ तो दुनिया के लिए भी नयी होगी । कार्यक्रम में सिलेब्रिटी गेस्ट और मुख्य अतिथि कुमार शर्मा रहेंगे।

कुमार शर्मा डांस वर्कशॉप उदयपुर में 

आज के वक्त में कत्थक के सबसे जाने माने कलाकार कुमार शर्मा उदयपुर में डांस वर्क्शाप लेने के लिए आ रहे हे। heartbeators dance studio द्वारा यह वर्कशॉप कल ऑरीएंटल पैलेस में आयोजित की जाएगी। जहां कई प्रतिभागी कुमार शर्मा से तीन घंटे के वर्कशॉप में कत्थक और कत्थक फ़्यूज़न की तकनीक और स्टेप्स सीखेंगे। 

kumar sharma

भरता वर्मा ने बताया की पहला बैच सुबह 10 बजे शुरू होगा । जिन्हें इस वर्कशॉप में हिस्सा लेना हे वो लगभग आधा घंटा पहले पहुँच जाए ताकि वो अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सके । अधिक जानकारी के लिए आप 9829777201 पर कॉल कर सकते है। 

उल्लेखनीय है की कुमार शर्मा कई लोकप्रिय रीऐलिटी शोज़ में परफॉर्म कर चुके हे और सिर्फ़ भारत में ही नहीं विदेशो में भी इन्होंने अपनी कला का परचम लहराया हे। कुमार एक बेहतरीन और नामी कलाकारो में से एक है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal