सीए की दो दिवसीय चेंजऑवर द प्रोसेस ऑफ जगलिंग विषयक नेशनल सेमिनार 7 से


सीए की दो दिवसीय चेंजऑवर द प्रोसेस ऑफ जगलिंग विषयक नेशनल सेमिनार 7 से

सेमिनार का उदघाटन 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा
 
Udaipur CAs to Celebrate The CA Day on 1st July

उदयपुर 4 जनवरी 2023। सीआईआरसी की आईसीएआई सीए की उदयपुर शाखा द्वारा 7 व 8 जनवरी को हिरणमगरी से. 4 स्थित विद्यानिकेतन स्कूल के ऑडिटोरियम में चेंजऑवर द प्रोसेस ऑफ जगलिंग विषयक नेशनल सेमिनार-2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ जानकारी दे कर सभी को लाभान्वित करेंगे।

शाखा अध्यक्ष सीए शैलेन्द्र कुणावत ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार का उदघाटन 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा। तत्पश्चात तकनीकी सत्र आयोजित होंगे जिसमें सीए संजय कुमार अग्रवाल आयकर अधिनियम और हिंदू कानून के तहत एचयूएफ के प्रावधान एक नज़र में,आईटीएटी के पूर्व सदस्य अश्विनी तनेजा भारत में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून की बारीकियां और काले धन, बेनामी, फेमा और कर कानूनों के साथ इसकी परस्पर क्रिया, सीए प्रमोद जैन सीए द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्र और रिपोर्ट विषय पर जानकारी देंगे।

कांफ्रेंस के निदेशक डॉ.श्याम एस. सिंघवी ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन सीए अभिषेक झवंर के नेतृत्व में नया पुनर्मूल्यांकन और फेसलेस प्रक्रिया (आयकर अधिनियम के तहत खोज और जब्ती के विशेष संदर्भ में) पर ग्रुप डिस्कशन होगा जिसमें जोधपुर से पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त दिलीप शिवपुरी, जयपुर के सीए राजीव सोगानी, सीए प्रकुल खुराना, उदयपुर के डॉ.श्याम एस. सिंघवी अपने विचार रखेंगें। 

आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता निरीक्षण, खोज-जीएसटी में बरामदगी और आंकलन पर अपने विचार रखेंगे। ज़ी बिज़नेस के जैन साब के जेम्स के संदीप जैन शेयर बाजार में निवेश और व्यापार के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण पर जानकारी देंगे। शाम 5 बजे सम्मेलन और समापन सत्र का आयोजन होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub