उदयपुर 3 मई 2022। आज शहर में मुस्लिम समुदाय ने एकत्र होकर जहाँ ईद की नमाज़ अदा की। वहीँ सुधारवादी बोहरा से संबध्द बोहरा युथ संस्थान ने चेतक रोड स्वप्नलोक के बाहर ईद मिलन समारोह आयोजित किया जहाँ बोहरा यूथ द्वारा सर्व समाज के प्रतिनिधियों को मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबादी पेश करते हुए ख़ुत्बे की नमाज़ के बाद लोगो को शीरखुरमा (सेवईंयां) तकसीम की जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बोहरा युथ संसथान की तरफ प्रतिवर्ष ईद मिलान समारोह आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन दो साल से कोरोना काल के बाद ईद मिलन समारोह आज बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया जिसमे न सिर्फ बोहरा समुदाय बल्कि अन्य समुदाय के लोगो को जोड़ने के उद्देश्य से पहली बार बोहरवाड़ी से बाहर स्वप्नलोक पर आयोजित किया गया। वर्तमान में देश के हालात के मद्देनज़र साम्प्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने की पहल के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
बोहरा यूथ संसथान के अध्यक्ष लियाकत अमर ने बताया ईद उल फ़ित्र मोहब्बत और अमन का पैगाम देने वाला पर्व है। शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए इस पर्व को औपचारिक रूप से नहीं मनाते हुए सांस्कृतिक रूप देकर मनाने के उद्देश्य से बोहरा यूथ ने शहर में कार्यरत 40 से अधिक स्वयं सेवी संगठनों के साथ साझा कर मनाने का अपने आप में यह अनूठा प्रयास है जो की साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम करेगा।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमैन कमांडर मंसूर अली बोहरा ने बताया की मुल्क के हालात को देखते हुए ऐसे कार्यक्रम निहायत ज़रूरी है। आने वाले समय सभी धर्मो के पर्व पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की हमारी कोशिश रहेगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि फादर राणा ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से देश में विभिन्न समुदायों के बीच फैली कड़वाहट को दूर करने के लिए अति आवश्यक है।
मुस्लिम महासंघ के हाजी मोहम्मद बख्श उर्फ़ प्यारा भाई ने कहा की जिस प्रकार उदयपुर में विभिन्न समुदाय के एकता और शांति बनी हुई है उसी प्रकार पूरे देश में शांति और सदभाव कायम रहे। उदयपुर के विभिन्न समुदाय को जोड़ने के उदेश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बोहरा यूथ धन्यवाद की पात्र है।
बोहरा यूथ संस्थान के सचिव युसूफ आरजी ने बताया कई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दाऊदी बोहरा जमात और बोहरा यूथ से जुड़े सभी संस्थानों के अतिरिक्त दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक, मुस्लिम महासंघ, अणुव्रत सोसायटी, महावीर समता सन्देश, अंजुमन तालिमुल इस्लाम, शहर जिला कांग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स एंड मिडिया ओर्गनइजेशन, मुस्लिम सेविंग सोसायटी ने प्रमुख रूप से सहयोग दिया गया।
बोहरा यूथ संस्थान के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में बोहरा युथ संसथान के सदस्य सरफ़राज़ राजनगर वाला, ताहिरा खोलिया वाला, हामिद महू वाला, रज़िया एमजी, नफीसा गोरिया, हुसैनी ब्यावर वाला, खुर्शीद पटवा आदि कार्यकर्ताओ का विशे सहयोग रहा। इस अवसर बोहरा युथ के वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अदीब, दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास अली नाथजीवाला, सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, हिबतुल्लाह अत्तारी, नासिर जावेद समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal