अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर उदयपुर में हरक्यूलिन ट्राईथलोन 10 सितंबर को

अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर उदयपुर में हरक्यूलिन ट्राईथलोन 10 सितंबर को

देश के कई राज्यो से 150 एथलिस्ट ले रहे हिस्सा

 
HERCLUEAN TRIATHLON - 2022 IN UDAIPUR

उदयपुर 9 सितंबर 2022 । प्रदेश में पहली बार झीलों की नगरी उदयपुर में आगामी 10 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर राजस्थान का पहला ओपन वाटर हरक्यूलिन ट्राईथलोन रेस आयोजित होने जा रहा है। ट्राईथलोन के साथ ही स्विमिंग नही जानने वाले प्रतिभागियों के लिए ड्यूथलोंन रेस भी आयोजित होगी।

रेस डायरेक्टर आयरन मैन जितेंद्र पटेल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में आयरन मैन खिताब जीतने के बाद से ही उनकी मंशा थी कि उदयपुर में भी इस तरह के गेम्स को आयोजित किया जाए। 

कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 ट्राईथलोन प्रतिभागी संजना ओर स्नेहा भी ले रही हिस्सा
2022 कॉमन वेल्थ ट्राई थलोन गेम्स में हिस्सा ले चुकी नागपुर की संजना जोशी और स्नेहा जोशी भी इस रेस में हिस्सा ले रही है, इसके साथ ही उदयपुर से रचित सिंघवी, मोहित पटेल, हिमानी डांगी, मोहित जोशी, हरप्रीत सिंह समेत कलकत्ता, बेंगलुरु, बॉम्बे, दिल्ली, अहमदाबाद व पूरे देश से एथलीट्स रेस में हिस्सा ले रहे है।

पटेल ने बताया कि 10 सितंबर सुबह 6 बजे रेस का शुभारंभ देवाली से तैराकी से शुरू होगा। रेस में करीब 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है जो ट्राईथलोन में देवाली से बड़ी, गोरीला होते हुए धार 15-15 कि.मी के 3 लूप पूरे कर 90 किलोमीटर साइकलिंग करेंगे। तैराकी के तुरंत बाद साइकलिंग ओर रनिंग करेंगे।

प्रतियोगिता में 3 केटेगरी रहेगी, जिसमे स्प्रिंट केटेगरी में 750 मीटर स्विमिंग, 20 कि.मी साइकलिंग, 5 कि.मी रनिंग रेस रहेगी। ओलंपिक केटेगरी में 1.5 कि.मी स्विमिंग, 40 कि.मी साइकलिंग, 10 कि.मी रनिंग ओर हाफ डिस्टेंस कैटेगरी में 1.9 कि.मी स्विमिंग,90 कि.मी साइकलिंग ओर 21 कि.मी रनिंग को निर्धारित कट ऑफ टाइम में पूरा करना होगा। इसके साथ ही ड्यूथलोंन में 5 कि.मी रनिंग, 20 कि.मी साइकलिंग ओर 2.5 किमी रनिंग को निर्धारित कट ऑफ टाइम में पूरा करना होगा। रेस में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए हर रेसर के पैर में ट्रेकिंग डिवाइस लगाई जाएगी। विजेताओ को नगद पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। 

मेवाड़ी रनर्स की टीम जुटी प्रतियोगिता को सफल बनाने में

ट्राईथलोन के संयोजक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि रेस को सफल बनाने के लिए मेवाड़ी रनर्स टीम के  शक्तिसिंह दुलावत, अनिल गुप्ता, ऋषभ जैन, करण प्रताप सिंह राव, दिलीप सोनी, राहुल रांका, दिग्विजय सिंह, लवदेव बागड़ी, मुकेश कुमावत, पद्मिनी श्रीमाली, भवानी सिंह आदि लोग पूर्ण सहयोग करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal