जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पूर्ण


जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पूर्ण

उदयपुर  में 1 जुलाई को निकाले जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां अब अंतिम चरण में है

 
jagannath rath yatra

उदयपुर 18 जून 2022 । कोरोना काल के चलते 2 साल के बाद इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने को लेकर जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है तो वही यात्रा की समिति द्वारा भी इस बार रथ को लेकर कुछ खास तैयारियां की गई है। रथ में 90 किलो चांदी लगाई गई है जो कि इस बार रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगी।

jagannath rath yatra

जगन्नाथ रथ यात्रा समिति अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली ने बताया की 1 जुलाई को जगदीश मंदिर जगदीश चौक से रथ यात्रा की शुरुआत होगी और यात्रा को निर्धारित मार्ग से निकाला जायेगा। 

jagannath rath yatra

श्रीमाली ने बताया की पूर्व में 2002 रथ बनाया गया जिसके बाद 2019 में नए रथ बनाने का संकल्प समिति द्वारा लिया गया था। इस रथ की लंबाई 16 फिट एवं चौड़ाई 8 फिट और ऊंचाई 21 फिट हैं, इसको बनाने में रथ के पिलर हैदराबादी नक्कशी में बनाये गए हैं, पूरे रथ को शहर की अर्बुदा हैंडीक्राफ्ट द्वारा सीपी सागवान से तैयार किया गया हैं। और वहीं चौहान हैंडीक्राफ्ट द्वारा इसपर चांदी चढ़ाने का काम किया गया हैं।

rath yatra

श्रीमाली ने कहा की इस रथ को 25 तारीख को मंदिर से रात 9 बजे नीचे उतारा जायेगा। अगले दिन उसके सभी हिस्सों को असेंबल करके आने वाले 3 दिन तक लोगों के दर्शन ले लिए रखा जायेगा।

rath yatra

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal