सामाजिक सद्भाव का संदेश लिए कबीर यात्रा का आयोजन 2 अक्टूबर से

सामाजिक सद्भाव का संदेश लिए कबीर यात्रा का आयोजन 2 अक्टूबर से

2 से 8 अक्टूबर के बीच होगा छठे संस्करण का आयोजन

 
rajasthan kabeer yatra

उदयपुर 29 सितंबर 2022 । दो सालों के अंतराल के बाद फिर से एक बार राजस्थान के कबीर यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यात्रा का छठे संस्करण इस बार मेवाड़ में आयोजित होगा। 

2 से 8 अक्टूबर के बीच होगा छठे संस्करण का आयोजन

राजस्थान पुलिस के सहयोग से सामाजिक सद्भाव का संदेश लिए यह यात्रा उदयपुर से शुरू होकर कोटड़ा, फलासिया, कुम्भलगढ़, राजसमंद, सलूम्बर होते हुए भीम पहुँचेगी। कोविड के कारण दो साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रही इस यात्रा का आयोजन मेवाड़ क्षेत्र में हो रहा है। यात्रा 2 अक्टूबर को उदयपुर से शुरू होगी। 

राजस्थान कबीर यात्रा के आयोजक गोपाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया की इस यात्रा का आयोजन 'लोकायन' द्वारा किया जाता है लेकिन उनके लिए सही मायनों में ये लोगों द्वारा मिलकर किया जाने वाला आयोजन है। इसकी सबसे सुंदर बात ये है कि कलाकार और लोग उनके पास आते हैं और कहते हैं हम भी इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। गाँव वाले चाहते हैं कि यह यात्रा उनके गाँव आए। ये लोगों का उत्सव है। 

लोगों के लिए और लोगों द्वारा ही आयोजित. 2016 में शुरू बीकानेर से शुरू हुई इस यात्रा के आयोजन के पीछे उनकी सोच ये है कि संतों की वाणी में जो विचार है वो समाज तक पहुँचे। उनके शब्द यात्रियों के चित्त में, ज़ेहन में दर्ज़ हो जाएं। 

कबीर की प्रासंगिकता 

कबीर ने अपने समय में धार्मिक कट्टरता का विरोध किया। उनकी नजर में धर्म एक ही था केवल मानव धर्म। शायद इसी कारण उनकी दृष्टि में राम रहीम केशव, करीम, अल्लाह सभी एक ही रहे। ईश्वर एक ही है, पर उसके नाम अलग-अलग हैं। 

 वे कहते हैं – 

“हमारे राम रहीम करीमा कड्सो, अलह रामसति सोई। बिस्मिल मेटी बिसमभार एकै और न दूजा कोई” 

इन जगहों से गुजरेगी यात्रा

2 अक्टूबर को उदयपुर से शुरू होकर यात्रा 3 अक्टूबर कोटड़ा, 4 अक्टूबर को फलासिया, 5 अक्टूबर को कुम्भलगढ़, 6 अक्टूबर को राजसमंद, 7 अक्टूबर को सलूम्बर, 8 अक्टूबर को भीम पहुँचेगी। सांप्रदायिक सद्भाव और प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली यह यात्रा उदयपुर और राजसमंद जिलों से होकर गुजरेगी। 

उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने राजस्थान पुलिस की इस यात्रा से के बारे में बताते हुए कहा की, "कबीर के विचारों में वो ताकत है जो लोगों और समाज को आपस में जोड़ता है। राजस्थान कबीर यात्रा के माध्यम से पूर्व में हमने देखा है कि किस तरह कबीर वाणी और उनके संगीत के माध्यम से सामाजिक सौहार्द का एक अच्छा सन्देश समाज में जाता है। राजस्थान पुलिस के 'प्रोजेक्ट ताना बाना' के तहत आयोजित हो रही इस यात्रा में सभी समुदाय के लोग और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं और इस संगीतमयी यात्रा से सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में स्थानीय स्तर पर मदद मिलेगी  

2 अक्टूबर को उदयपुर में फतेहसागर पाल पर होगा उद्घाटन कार्यक्रम

राजस्थान कबीर यात्रा के छठे संस्करण का भव्य उद्घाटन 2 अक्टूबर को सायं 6 बजे उदयपुर में कबीर कैफ़े के अलावा मालवा के कबीर गायक कालूराम बामनिया, कच्छ से मूरालाला मारवाडा फतेहसागर पाल पर आयोजित होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध कबीर बैंड "नीरज आर्या से सूफी गायक मीर बस बरकत खान, लोक गायिका सुमित्रा जेतारण, बंगाल से बाउल गायक आनंद दास बाउल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। लखनऊ के प्रसिद्ध दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी और चेन्नई के गायक वेदांत भारद्वाज कबीर की विशेष दास्ताँ प्रस्तुत करेंगे। 

कई जाने-माने कलाकार यात्रा में होंगे शामिल 

राजस्थान कबीर यात्रा में कबीर, मीराबाई, बाबा बुल्लेशाह, गोरखनाथ, शाह लतीफ जैसे निर्गुण, भक्ति व सूफी वाणी गाने वाले जोगियों-संतों की बरसों से चली आ रही वाचिक एवं सत्संग परम्पराओं को याद करने के लिए देशभर के कई जाने माने कलाकार यात्रा में शामिल होंगे। 

यात्रा के छठे संस्करण में गाँवों की स्थानीय भजन मंडलियों के अलावा मुम्बई से कबीर कैफ़े, हरप्रीत सिंह, राधिका सूद नायक, मैप स्टूडियो बैंड और स्मिता राव बेलुर, बेंगलुरू से शबनम विरमानी व बिंदुमालिनी, मालवा मध्यप्रदेश से कालूराम बामनिया व अरूण गोयल एंड ग्रुप, लखनऊ से दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी व प्रज्ञा शर्मा, बंगाल से आनंद दास बॉल व बाउल्स ऑफ बंगाल, चेन्नई से वेदांत भारद्वाज, नई दिल्ली से दास्तानलाइव, जयपुर से राहगीर, ऋषिकेश से नीलकंठ वेटिकुला, पुणे से श्रुति वीणा विश्वनाथ, धर्मशाला से राइजिंग मलंग जैसे सूफी व गुजरात से मूरालाला मारवाड़ा, जैसलमेर से महेशाराम मेघवाल व शकुर खान, पूगल से मीर बसु बरकत खान और मीर रज़ाक़ अली, चूरु से भँवरी देवी, बीकानेर से गवरा देवी, जालोर से सुमित्रा जैतारण, बड़नवा जागीर से नेक मोहम्मद लंगा, बाप से कासम खान तथा बाड़मेर से कबीर युवा भजन मंडली जैसे लोक कलाकार शामिल होंगे.

यात्रा के सहयोगी कबीर यात्रा के आयोजन में राजस्थान पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अलावा अनेक संस्थानों और प्रायोजकों का सहयोग मिल रहा है।  उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, पेसिफिक यूनिवर्सिटी तथा बैनियन रूट्स इस कबीर यात्रा के मुख्य प्रायोजक हैं। इनके अलावा महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन, हिंदुस्तान जिंक, वंडर सीमेंट, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान, नगर निगम उदयपुर और नगर विकास न्यास का भी सहयोग प्राप्त है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी उदयपुर विकास शर्मा एवं एडिशनल एसपी शहर चन्द्रशील ठाकुर भी मौजूद रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal