महाराणा प्रताप जयंती सप्ताह- राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन, मां पन्नाधाय पूजा अर्चना, महाआरती एवं व्याख्यानमाला

महाराणा प्रताप जयंती सप्ताह- राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन, मां पन्नाधाय पूजा अर्चना, महाआरती एवं व्याख्यानमाला

2 जून महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम

 
Maharana Pratap Jayanti

उदयपुर 27 मई 2022 । मेवाड़ क्षत्रिय महासभा शहर नगर निगम एवं सर्व समाज संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 2 जून महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम में आज दूसरे दिन श्रीराम सेना मेवाड़ द्वारा राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण पूजा अर्चना की गई, जिसमें श्रीराम सेना मेवाड़ के संस्थापक उमेश नागदा प्रताप सिंह कंडा ,संजय बजाज, विजय गोदा ,कमलेश धूपड़, प्रकाश सोलंकी, राजेंद्र सिंह राणा उपस्थित थे। 

इसी कड़ी में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा एवं पन्नाधाय सेवा संस्थान द्वारा गोवर्धन सागर स्थित जहाज नुमा टापू पर मां पन्नाधाय की पूजा अर्चना एवं गोष्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थापक भूपेंद्र सिंह धाबाई के संयोजन में देवनारायण जी धाबाई, कन्हैया लाल धाबाई, पार्षद गौरव प्रताप सिंह, कन्यालाल धाबाई, मयूर ध्वज सिंह चौहान, अर्जुन लाल, श्यामसुंदर गुर्जर, घनश्याम धाभाई उपस्थिति थे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह डोडिया, साप्ताहिक कार्यक्रम के संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार, महामंत्री महेंद्र सिंह पाखंड, कुंदन सिंह मुरोली, राम सिंह देवड़ा, विप्र सेना के दिनेश शर्मा, कान सिंह गौड़ आदि उपस्थित थे।  

इसी कड़ी में सायं काल के कार्यक्रम में महाराणा प्रताप सेना एवं ग्रामवासी द्वारा भुवाणा चौराहे पर महाराणा प्रताप की महा आरती की गई संस्थापक मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं लाभचंद जैन सेवा संस्थान प्रयास ट्रस्ट सेक्टर 11 की ओर से महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम संस्थापक सचिव हिमांशु जैन के सानिध्य में संपन्न हुआ। 

कल के कार्यक्रम में पहल संस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क्षत्राणी इकाई उदयपुर द्वारा मोती मगरी स्मारक पर झालामान पूजन, महाराणा प्रताप अधिकृत गाइड यूनियन द्वारा जगदीश चौक पर 482 वी जयंती पर 482 दीपक से महा आरती, हिम्मत सिंह पंवार मित्र मंडल द्वारा गणगौर घाट पर 482 दीप प्रज्वलन कर महाराणा प्रताप की आरती की जाएगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal