उदयपुर 25 मई 2022 । प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जन्म जयंती 2 जून को है जिसको हर वर्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उदयपुर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाज, संगठन की ओर से मनाई जाती है एवं उससे पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें लगभग 40 समाज एवं संगठनों की भागीदारी रहती है।
उसी कड़ी में प्रथम कार्यक्रम गुरुवार 26 मई से प्रारंभ होगा जिसमें हल्दीघाटी दर्रा एवं चेतक समाधि पर पूजा अर्चना कर शिवसेना के सानिध्य में गोष्ठी का आयोजन, महाराणा प्रताप सोसायटी, महाराणा प्रताप सेना द्वारा हल्दीघाटी की माटी को लाकर सभी कार्यक्रमों में हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कल ही गोगुंदा राजतिलक स्थल पर पूजन, नगर निगम में स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर दुग्ध अभिषेक एवं माल्यार्पण युवा क्रांति संगठन द्वारा साथ ही सकल आदिवासी समाज उदयपुर मेवाड़ द्वारा रेती स्टैंड पर राणा पूंजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना गोष्टी के कार्यक्रम रहेंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत रचना हेतु आज बैठक की गई, जिसमें चंद्रवीर सिंह करेलिया अध्यक्ष सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार, भवानी प्रताप सिंह ताणा, कुंदन सिंह मुरौली, गिर्वा अध्यक्ष शिवदान सिंह देवड़ा ,महेंद्र सिंह पाखंड, युवा शक्ति प्रमुख जितेंद्र सिंह मायदा, सुरेंद्र सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह चुंडावत, राम सिंह देवड़ा, चंदन सिंह देवड़ा, दूल्हे सिंह देबारी, तखत सिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal