शिल्पग्राम में तीन दिवसीय मल्हार 6 सितंबर से

शिल्पग्राम में तीन दिवसीय मल्हार 6 सितंबर से

दर्शकों को शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन तथा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां देखने का अवसर मिल सकेगा

 
shilpgram

उदयपुर 1 सितंबर 2022 । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आगामी 6 से 8 सितम्बर तक तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य उत्सव ‘मल्हार’ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दर्शकों को शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन तथा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां देखने का अवसर मिल सकेगा।

केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने तथा इन कलाओं को आम जनता के बीच ले जाने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा हर वर्ष ‘मल्हार’ का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से एक ओर जहां लोगों में शास्त्रीय कलाओं के प्रति रुझान पैदा होता है वहीं नवीन पीढ़ी को भारत की समृद्ध कला विरासत से जुड़ने तथा सीखने का अवसर भी मिलता है। 

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय ‘मल्हार’ की शुरुआत पद्मश्री सुमित्रा गुहा के शास्त्रीय गायन से होगी। समारोह के दूसरे दिन प्रसिद्ध बांसुरी वादक पारस नाथ द्वारा बांसुरी वादन  व फ्यूज़न प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के तीसरे और अंतिम दिन कविता द्विवेदी व उनके साथियों द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। निदेशक ने बताया कि तीन दिवसीय मल्हार के आयोजन में जन साधारण के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal