सूचना केंद्र में मीडिया एक्शन फोरम की पत्रकार परिचर्चा 13 को


सूचना केंद्र में मीडिया एक्शन फोरम की पत्रकार परिचर्चा 13 को

मुख्यमंत्री ने पत्र लिख कर दी शुभकामनाएं

 
pardesi

उदयपुर 10 अक्टूबर 2022 । वरिष्ठ साहित्यकार परदेशी (स्व. मन्नालाल शर्मा) की स्मृति में सूचना केंद्र सभागार में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की ओर से आगामी 13 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे से ‘पत्रकारिता जगत की वर्तमान चुनौतियाँ’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न जिलों से पत्रकार एवं साहित्यकार सम्मिलित होंगे। परिचर्चा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोरम अध्यक्ष अनिल सक्सेना को पत्र लिख कर शुभकामनाएं प्रेषित की है।

पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस परिचर्चा का आयोजन महत्वपूर्ण है। परदेशी ने गौरवशाली इतिहास की पृष्ठभूमि पर कई उपन्यासों एवं खंड काव्यों की रचना कर साहित्य संपदा को समृद्ध किया है एवं साहित्य में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि परिचर्चा में प्रबुद्धजन परदेशी के साहित्य एवं पत्रकारिता में उनके योगदान कर सार्थक विचार करेंगे जो युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक होगा।

अब तक विभिन्न जिलों में हुआ परिचर्चाओं का आयोजन

फोरम के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल सक्सेना ने बताया कि फोरम द्वारा पिछले 11 वर्षों में दिल्ली सहित राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकार सेमिनार, पत्रकार गोष्ठियां और पत्रकार परिचर्चाओं का आयोजन किया गया है। वर्ष 2021 से फोरम ने नवाचार करते हुए दिवंगत पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की स्मृति में विभिन्न विषयों पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकार परिचर्चा का आयोजन करना शुरू किया है। 

इसके तहत जयपुर में वीर सक्सेना, अलवर में ईश मधु तलवार, भीलवाड़ा में शिवकुमार त्रिवेदी, प्रतापगढ़ में अनुपम परदेशी, अजमेर ब्यावर में अतुल सेठी, भरतपुर में मनोहर लाल मधुकर, जयपुर में मुंशी प्रेमचन्द और वशिष्ठ कुमार की स्मृति में पत्रकार परिचर्चा का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub