उदयपुर 23 सितंबर 2022 । प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर की अनेक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर रविवार को टाउनहॉल से शहर की विरासत को बचानें एवं उस विरासत से युवाओं को अवगत करानें हेतु स्वराज- 75 के तहत आयोजित होने वाली रन फॉर उदयपुर दौड़ को सफल बनाने हेतु शहर की 50 से अधिक संस्थायें भाग ले रही है।
दौड़ के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, महापौर जी.एस.टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजतक सीए डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि आज प्रताप गौरव केन्द्र में एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें आमजन से इस रैली में भाग ले कर इसे सफल बनाने का आव्हान किया। रैली प्रातः 7 बजे टाउनहॉल से प्रारम्भ होगी जो सिंधी धर्मशाला, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, बडा बाजार, मंडी की नाल, देहलीगेट से टॉउनहॉल पर लगभग 10 बजे समाप्त होगी। समाप्ति पश्चात् कार्यक्रम में सभी सहयोगियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे।
आयोजन स्थल पर दौड़ समाप्त होने के बाद वन विभाग की ओर से प्रतिभागियों व शहरवासियों को 5 हजार पौधें वितरीत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दौड़ के स्टार प्रचारक संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भटट्, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी होंगे।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के पावर स्पॉन्सर अर्बन स्क्वायर मॉल एवं स्पॉन्सर नारायण सेवा संस्थान, यूबीएस होटल जयसिंहगढ़, नन्दलाल माधवलाल चपलोत चेरिटेबल ट्रस्ट है। इसके अलावा आंयोजन में नगर निगम, उदयपुर, वन विभाग, उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति, उदयपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन, जीतो माइनोरिट्री राजस्थान जॉन, भारतीय जैन संगठन, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, उदयपुर ट्यूरिज्म डेवलपमेंट फाउण्डेशन, उदयपुर मार्बल ट्रेड एसोसिएशन, उदयपुर सीआईआरसी की आईसीएआई की उदयपुर ब्रान्च, रेडिमेड होजरी एसोसिएशन, राजस्थान विद्यापीठ, पेसिफिक कॉलेज उमरड़ा, पेसिफिक कॉलेज भीलों का बेदला, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, जीतो उदयपुर चेप्टर, आलोक संस्थान, उदयपुरकृषि मण्डी एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, गिट्स, होटल एसोसिएशन, रोटरी क्लब उदयपुर उदय, पुजारी परिषद जगदीश चौक, नारायण सेवा संस्थान, रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज, दक्षिणी राजस्थान होटल संस्थान, उदयपुर स्केटिंग संघ, मुक्केबाजी संघ, रेडिमेड होजरी संघ, व्यापार मण्डल उदयपुर, कॉमर्स कॉलेज उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्र संघ, उदयपुर नर्सिंग एसोसिएशन, बड़ाला क्लासेस, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, रॉक वुड स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, सिख समाज उदयपुर, साई तिरूपति युवर्निवसिटी, मेवाड़ी रनर्स, मुस्कान फाउण्डेशन, सेंट एन्थोनी स्कूल, गीतांजली युनिवर्सिटी ने अपनी सहभागिता की स्वीकृति प्रदान की है।
आयोजन स्थल पर दौड़ से पूर्व सभी प्रतिभागियों को उन सभी विरासत स्थलों की प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी जायेगी, जिन मार्गो से दौड़ गुजरेगी। आयोजन स्थल पर वीर शिरोमणी प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी, मंत्री परमेन्द्र दशोरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। दौड़ के मार्ग में चिकित्सा, सुरक्षा एवं जलपान की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal