महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित होगी धातु पर कार्यशाला


महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित होगी धातु पर कार्यशाला

मेवाड़ में होने वाले पारम्परिक धातु खनन से लेकर उससे बनने वाले अस्त्र शस्त्र एवं अन्य उपयोगी व सजावटी वस्तुओं के बारे में सविस्तार ऐतिहासिक जानकारी के साथ कार्यशाला आयोजित की जा रही है

 
mewar

उदयपुर 13 दिसंबर 2022। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा 15 दिसम्बर 2022 से 17 दिसम्बर 2022 तक मेवाड़ की प्राचीन धातु कला एवं खनन संबंधी कार्यशाला का आयोजन रखा जा रहा है।

इस कार्यशाला के तहत मेवाड़ में होने वाले पारम्परिक धातु खनन से लेकर उससे बनने वाले अस्त्र शस्त्र एवं अन्य उपयोगी व सजावटी वस्तुओं के बारे में सविस्तार ऐतिहासिक जानकारी के साथ कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 

कांस्य धातु से लेकर वर्तमान में उपयोग में लिए जाने वाले स्टील धातु तक के सफर पर व्याख्यान एवं धातु प्रक्रिया पर भिन्न-भिन्न कार्यशाला सम्पन्न होगी। जिनमें मेवाड़ के लौहार, सिकलीगर, स्वर्णकार, कसेरा आदि कारीगरों के साथ पारंपरिक निर्माण कार्य को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

मेवाड़ में जस्ता, सीसा, चांदी, लोहा और तांबे पर प्राचीन काल से कार्य होता आया है, उसी समृद्ध धातु इतिहास के विभिन्न पहलुओं एवं तकनीकियों पर चर्चा के साथ मेवाड़ में हुए धातु कला संरक्षण आदि कई विषयों को सम्मिलित किया गया है। कार्यशाला में व्यक्तिगत रूप से अथवा ऑनलाइन भाग ले सकता है, इससे संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal