उदयपुर 10 सितम्बर 2024। भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 11 एवं 12 सितम्बर 2024 को गवरी नृत्य का आयोजन होगा।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन एवं आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्था के निदेशक ओ.पी. जैन ने बताया कि जैसा कि सर्व विदित है। मेवाड़ अंचल के भील जनजाति समाज द्वारा अपनी बहनों, बेटियों कि समृद्धि, शांति तथा पशुधन की सम्पन्नता की कामना को दृष्टिगत् रखते हुए राखी के दूसरे दिन से सवा माह (लगभग 40 दिन) तक माँ गौरी की आराधना में गवरी नृत्य नाट्य का पारम्परिक आयोजन किया जाता है।
इस पारम्परकि लोक नृत्य को पर्यटको तक सुलभता से पहुँचाने एवं इसके प्रचार-प्रसार के उद्धेश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर गवरी नृत्य का मंचन वर्ष 2016 से किया जा रहा है।
इसी क्रम में भारतीय लोक कला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 सितम्बर 2024 को करनाली गाँव की गवरी का मंचन होगा एवं दिनांक 12 सितम्बर 2024 को सोनारिया गाँव की गवरी का मंचन होगा। इसके साथ ही दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर 2024 को सहेलियों की बाड़ी तथा दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर 2024 को फतह सागर की पाल पर भी गवरी का मंचन होगा।
भारतीय लोक कला मण्डल में दो दिवसीय गवरी समारोह का आयोजन माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। गवरी नृत्य प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal