GITS में कृषि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

GITS में कृषि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

कृषि उद्यमिता: नीति और आईपीआर पर तीन-दिवसीय प्रशिक्षण 

 
GITS

उदयपुर 31 जनवरी 2024। चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित एवं राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय कोटा और गीतांजलि इस्टीटूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज उदयपुर का संयुक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम “कृषि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन हो गया। जिसमे संस्थान के निदेशक डॉ. एन एस राठौड़ ने प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और कृषि से जुड़े प्रतिभागियों को इसके संबंधित चुनौतियों और संभावनाओं से अवगत करवाया। 

इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से जुड़े कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम मुख्य का उद्देश्य तकनीक, उद्यमिता, और कृषि पर साक्षरता को बढ़ावा देना और कृषि में आने वाली चुनौतियों का सामना करना, जैसे कि मौसम के पूर्वानुमान में अनिश्चितता, किसानों के लिए भूमि की सीमाएं, फसल उत्पन्न प्रबंधन और उनको कृषि आधारित आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था और साथ ही प्रतिभागियों से किसानों और समाज के लाभ के लिए सतत व्यावसायिक मॉडल पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की गई ।

GITS

कार्यक्रम का उद्घाटन सम्मानीय व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया, जिनमें गिट्स के संस्थान निदेशक निदेशक डॉ. एन एस राठौड़, राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय कोटा के डीन एवं प्रोफेसर डॉ राजीव गुप्ता, गिट्स के वित्त नियंत्रक बी एल जागीड, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विभाध्यक्ष डॉ अमृत अनिलराव पुरोहित शामिल थे। 

प्रोफेसर डॉ राजीव गुप्ता ने जलवायु की अनिश्चितताओं, किसानों के लिए सीमित भूमि, और कृषि में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका जैसे चुनौतियों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि के रूप में आर टी यू कोटा के डीन एकेडमीक डॉ धीरज पलवलिया ने भारत में कृषि तकनीक के क्षेत्र के संभावनाओं गिरती हुई मृदा गुणवत्ता, और जल तंत्र की चुनौतियों पर चर्चा की।

तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियरिंग, उदयपुर के प्रोफेसर डॉ. सुनील जोशी, जेसीबी यूनीवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी के डॉ. वासुदेव मल्होत्रा, बिग हॉट इण्डिया के को-फाउण्डर एवं डायरेक्टर सचिन नन्दवाना, कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड इंजीनियरिंग, उदयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विक्रमादित्य दवे, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के असिसटेन्ट प्रोफेसर डॉ. दीपक भाटिया एवं बाइनोमियल सोल्यूशन्स प्रा. लि. के को-फाउण्डर एण्ड सीटीओ राजा बृजभुषण अपने-अपने तकनीकी ज्ञान से प्रतिभागिओं को अवगत करवाया। 

GITS

कार्यक्रम प्रशिक्षण के दौरान महाराण प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के डिजिटल सेल द्वारा स्थापित एग्रीड्रोन हुमिनाइड रोबोट और सोलर आई ओ टी फॉर्मिंग सिस्टम का अवलोकन किया गया , जहा पर प्रतिभागिओ ने कृषि में रोबोट और तकनिकी का अद्भुत समन्वय देखा। 

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराग पालीवाल द्वारा एवं संचालन असिसटेन्ट प्रोफेसर शैलजा राणावत द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संयोजन असिसटेन्ट प्रोफेसर रवि तेली द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal