उदयपुर। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के तत्वावधान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में तीन दिवसीय अखिल रेल नाट्योत्सव के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 12 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय रेल की 20 टीमों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में इस नाट्योत्सव के अध्यक्ष एवं निदेशक राजभाषा डॉ बरुण कुमार द्वारा भी बहुत ही सुंदर भजन का गायन किया गया | इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्यालय, जयपुर एवं जोधपुर मण्डल की सांस्कृतिक टीमों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों में राजस्थानी नृत्य एवं गायन का मन मोहक प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वी. जी. भूमा अपर सदस्य (मानव संसाधन) रेलवे बोर्ड, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रदीप कुमार सिंह प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अध्यक्ष एवं निदेशक राजभाषा डॉ बरुण कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए।
पुरस्कार वितरण में प्रथम स्थान दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा मण्डल के नाटक “सर्पनीति” को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के “मुठ्ठी में गोश्त” एवं तृतीय स्थान दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता मण्डल के “इन्हेलर” नाटकों को प्रदान किए गए। कुल पाँच नाटकों को प्रेरणा पुरस्कार एवं विभिन्न विधाओ संबंधित पुरस्कार की 15 श्रेणियों में दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दक्षिण रेलवे मण्डल के नाटक बेस्ट एक्टर के अभिनेता श्री सुभाष कुमार एम बी तकनीशियन-1 एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार संयुक्त रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे के नाटक इन्हेलर की अभिनेत्री सुश्री इमन बिस्वास वरिष्ठ लिपिक एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नाटक बायन की अभिनेत्री श्रीमती प्रियंका फुलझेले कनिष्ठ लिपक ने जीता | सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा मण्डल द्वारा “सर्पनीति” नाटक के निर्देशक श्री सी एच बी सुरेश बाबू तकनीशियन 2 को मिला। इस कार्यक्रम का समापन मुख्य राजभाषा अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal