उदयपुर 13 मार्च 2024। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के तत्वावधान में एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में तीन दिवसीय अखिल रेल नाट्योत्सव का शुभारंभ संस्थान के शास्त्री सभागार में किया गया।
यह कार्यक्रम 12 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय रेल की विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों आदि की 20 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें विभिन्न नाट्य कलाओं का प्रदर्शन नाटकों के माध्यम से किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष रेलवे बोर्ड के निदेशक (राजभाषा) डॉ बरुण कुमार एवं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या, श्रीमती मैत्रेयी चारण और निर्णायक मण्डल के सदस्य श्री दीपक जोशी, कविराज लईक एवं डा. सोनल विद्या कुलकर्णी द्वारा माँ सरस्वती का दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
साथ ही, मुख्य अतिथि प्राचार्या श्रीमती मैत्रेयी चारण एवं निदेशक (राजभाषा) डॉ बरुण कुमार ने सभी टीमों का अभिवादन भाषण देकर अनुगृहीत किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अजय कुमार जैन ने सभी अतिथियों का उपरणा एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। आज के इस कार्यक्रम में, मुख्यालय उत्तर पश्चिम रेलवे एवं रेलवे बोर्ड से आए अधिकारी भी उपस्थित थे।
आज कुल 20 टीमों मे से छह टीमों द्वारा नाटक मंचन किया गया जिसमें आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली की टीम द्वारा “धीमा जहर”, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा “मुठ्ठी में गोश्त”, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा “रेलवे स्टेशन”, दक्षिण रेलवे पलक्कड द्वारा “बेस्ट एक्टर”, मध्य रेलवे पुणे मण्डल द्वारा “सिकंदर और कौआ” तथा सवारी डिब्बा कारखाना चेन्नै द्वारा “दास्तान-ए-डिब्बा” का आयोजन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal