उदयपुर, 29 अप्रैल 2024। उदयपुर तालीम तरबियत फाउण्डेशन द्वारा विद्याभवन ऑडिटोरियम में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अजय एस. मेहता ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र तायलिया थे।
फाउण्डेशन के संरक्षक शब्बीर के. मुस्तफा की मौजूदगी में आयोजित समारोह में उदयपुर के 191 गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दी। इसमें सभी धर्मो के मानने वाले शामिल है। निरंजन आमेटा, श्रीमती गायत्री देवी, डॉ. अब्दुल रशीद अगवान, श्रीमती सिद्दीका हुसैन शेख मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, डॉ. इकबाल सागर, डॉ. प्रेम भण्डारी ने अपने वक्तव्यों में साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहन देने को देश, समाज और परिवार की सामाजिक एवम् आर्थिक प्रगति के लिये निहायत जरूरी बताया।
समारोह में उदयपुर के जैनम् ज्वेलर्स पर हुई लूट के अपराधियों को अपनी जान पर खेल कर पकड़वाने वाले दो जांबाज व्यक्तियों राहुल गायरी और मोहम्मद साजिद छीपा को भी उनके इस बहादुरी के कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
फाउण्डेशन के प्रमुख कार्यकर्ता जाहिद मोहम्मद मंसुरी संयोजक, यासीन पठान, इकबाल शेख, डॉ. सरवत खान, श्रीमती जोहरा खान, श्रीमती फातिमा बोहरा, अब्दुल लतीफ मंसूरी, मोहम्मद याकूब खान, एच. आर. भाटी, सिकन्दर शेख एवं बोहरा समाज के गणमान्य सदस्य एवं अनेक अन्य आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोहरा युथ पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल खॉजीपीर के विद्यार्थियों ने नृत्य गीतों की प्रस्तुति दी। समारोह का संचालन नीलोफर मुनीर ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal