रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय भव्य प्री-वेडिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भारत और विदेश से बॉलीवुड हस्तियां, क्रिकेटर, कई राष्ट्राध्यक्ष और बिजनेस टाइकून गुजरात के जामनगर शहर पहुंचे।
अनंत अंबानी जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के CMD मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं, वहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। शुक्रवार को शुरू हुआ भव्य प्री-वेडिंग समारोह, जामनगर शहर के पास RIL की पेट्रोलियम रिफाइनरी के नजदीक स्थित एक आवासीय टाउनशिप में आयोजित किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि कई शीर्ष हस्तियां और कारोबारी पहले ही जामनगर पहुंच चुके हैं, कुछ के आने वाले दिनों में यहां आने की उम्मीद है। जो लोग इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं उनमें META (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, क्रिकेटर राशिद खान और सूर्यकुमार यादव, पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर शामिल हैं। पॉपस्टार रिहाना भी जामनगर पहुंच गई हैं और उनकी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने की उम्मीद है।
विश्व प्रसिद्ध जादूगर डेविड ब्लेन और भारतीय कलाकार अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ जैसे शीर्ष भारतीय कलाकार तीन दिवसीय उत्सव के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। भारत से जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें प्रमुख कारोबारी गौतम अडानी, नंदन नीलेकणि, संजीव गोयनका, ऋषद प्रेमजी, उदय कोटक और अदार पूनावाला शामिल हैं। वहीं, प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आमिर खान, करण जौहर अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सद्गुरु जग्गी वासुदेव सहित अन्य लोग भी शामिल हो रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal