जामिआ अल फलाह का एक दिवसीय वार्षिक समारोह


जामिआ अल फलाह का एक दिवसीय वार्षिक समारोह

जल्सए बरकातुन्नबी व जश्ने दस्तार व रिदा पोशी का आयोजन

 
jamia e falah

उदयपुर 6 जनवरी 2025। मजमउल फलाह एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को बाद नमाजे ईशा, छोटी मस्जिद रोड़, बरकत कोलोनी, उदयपुर में जामिआ अल फलाह का एक दिवसीय वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन मौलाना अज़्मत अली अशरफी ने किया।  समारोह में ईस्लामिक विद्धान शहजाद ए फक़ीहे मिल्लत मुफ़्ती अनवार अहमद अमजदी, यूपी ने इस्लाम में शिक्षा का महत्त्व और मेडिकल साइन्स पर और ईस्लामिक स्कालर हज़रत मौलाना रियासत हुसैन, प्रिन्सिपल जामिअ़ा अरबिया तनवीरूल उलूम, आज़मगढ़, यूपी ने कुरान और साइन्स पर अपने भाषण दिये तथा जामिअ़ा के बच्चे ने अपनी अपनी प्रस्तुतियाँ दी। 

अंत में  इन्टरनेशनल कारी उस्ताजुल कुर्रा हजरत अल्लामा मौलाना क़ारी ख़ल्कुल्लाह फैज़ी, बरावं शरीफ, यूपी, ने अपने भाषण में समस्त समाज से अपील की के अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें ताकि बच्चों के भविष्य के साथ-साथ देश की भी तरक़्की हो। अंत में आपने देश के उज्जवल भविष्य के लिये दुआ की। 

जामिअ़ा के शिक्षक व मोहतमिम हाफिजो कारी मोहम्मद मुबश्शिर ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर ट्रस्ट की जानिब से हाफिज़ो क़ारी आज़म हुसैन साहब को उनकी समाजी व दीनी ख़िदमात पर फक़ीहे मिल्लत अवार्ड, धार्मिक एवं समाजिक सेवा के कार्य में वर्ष 1990 से निरन्तर कार्यरत अक़ीलुद्दीन सक्का को क़ुतबे मेवाड़ मोलना ज़हीरुल हसन अवार्ड तथा ज़िले में कम्प्यूटर साइन्स एवं इन्जिनियरिंग फील्ड में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर समाज का नाम रोशन करने वाली मैधावी छात्रा तहज़ीब शेख़ पुत्री फिरोज शेख (पूर्व पार्षद) को हज़रत हफ़्सा अवार्ड से नवाज़ा गया।

Tehzeeb sheikh

जामिआ के डायरेक्टर हज़रत मौलाना क़ारी सईद अख़्तर ने बताया कि कार्यक्रम में ज़िले भर से मौलाना व समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की, जामिअ़ा से उत्तीर्ण होने वाले 4 छात्राओं को आलिमा/हाफिज़ा व 1 छात्र को ईमाम की उपाधि के साथ प्रमाण-पत्र भी दिये गये।

प्रोग्राम कें अंत में जामिअ़ा अल फलाह के बानी व ट्रस्ट के अध्यक्ष काजी ए शरीअत उदयपुर ख़ादिमे मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मुतीउर रहमान अमजदी ने कार्यक्रम में आये सभी  लोगों का शुक्रिया अदा किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal