उदयपुर 18 जून 2025। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कैट वूमेन विंग उदयपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को एक्वा योग के साथ भव्य रूप से हुआ।
कैट विमेन विंग अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि योग गुरु डॉ. गुनीत मोंगा के मार्गदर्शन में यह विशेष योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मानसिक शांति, शरीर के लचीलापन, वेट लॉस, हार्ट, स्मरण शक्ति के लिए लाभदायक विभिन्न योगाभ्यास कराए गए।
कार्यक्रम का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया, जहां जल में योगाभ्यास करने से प्रतिभागियों को मानसिक तनाव से मुक्ति एवं नकारात्मकता से दूर रहने की अनुभूति हुई।
कैट विमेन विंग सचिव डॉ सोनू जैन ने बताया कि इस अवसर पर मेडिटेशन गुरु जसमीत कौर के सानिध्य में त्रिलोकनाथ शंकर ध्यान का अभ्यास एवं योग एवं मेडिटेशन गुरु डॉ. नेहा शर्मा के सानिध्य में साउंड हीलिंग सेशन भी कराया गया, जिससे सभी सदस्यों ने गहन मानसिक शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।
कार्यक्रम में योग कोऑर्डिनेटर मीना बाबेल, कविता जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम योग के विविध रूपों को समर्पित है, जो पूरे सप्ताह विभिन्न स्थलों पर आयोजित होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal