प्रमाण्य-8: आर्मी डे पर देशभक्ति में डूबा उदयपुर


प्रमाण्य-8: आर्मी डे पर देशभक्ति में डूबा उदयपुर

इस दौरान शहीदों के परिवारजनों और सेना के जवानों का सम्मान किया गया

 
army day

उदयपुर 15 जनवरी 2025 । भारत माता की जय, इंकलाब ज़िन्दाबांद सरीखे जयघोष और देशभक्ति गीतों के साथ बुधवार को आर्मी डे (सैनिक दिवस) उदयपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। 

आर्मी डे के अवसर पर हवेली परिवार की ओर से प्रमाण्य- 8 का आयोजन टाउनहॉल स्थित सभागार में मनाया गया।  इस दौरान शहीदों के परिवारजनों और सेना के जवानों का सम्मान किया गया। हवेली परिवार के प्रद्युमन सिंह राठौड़ एवं संजय नागदा ने बताया कि 15 जनवरी 1952 को भारतीय आर्मी को ब्रिटिश आर्मी ने कमान सौंपी थी जिसके उपलक्ष्य में भारतीय सेना दिवस का आयोजन किया जाता ह। प्रमाण्य के साथ खास यह है की यह भारतवर्ष का एकमात्र कार्यक्रम है जो शहर के आम नागरिकों द्वारा आर्मी के लिए आयोजित किया जाता है।  

इस अवसर पर शाम 4 बजे रैली के रूप में जवानो को आर्मी बेसकैंप से एस्कॉर्ट करके नगर निगम परिसर में लेकर आए। कार्यक्रम में सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एनके सिंह, एवं आर्मी बेस कैंप के चीफ कमांडेंट ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत से की। 

army day

इस दौरान आर्मी के जवानों,शहर की विशिष्ट नागरिकों एवं शहर के समजसेवियो का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर हवेली परिवार के सदस्यो द्वारा स्वागत करवाया। साथ ही हवेली परिवार के संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल एनके सिंह ने सेना के अदम्य साहसी कार्यों का शोर्यगान आम जनता के साथ साझा किया।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य एवं एनसीसी द्वारा महाराणा प्रताप की भूमिका पर नाट्य की प्रस्तुति दी गई। सेना दिवस के इस अवसर पर हवेली परिवार के राजेश माली, पवन जोशी, राहुल व्यास, भरत सिंह राठौड़, भानु प्रताप सोलंकी, राजू सिंह थापा,  पुष्पेंद्र सिंह, सज्जन चौधरी, रिपुदमन सिंह गुड़ा आदि उपस्थित रहे. मंच संचालन आरजे काव्य भट्ट ने किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal