फ्लोलेस फैशन शो - 2022 के ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया हुनर


फ्लोलेस फैशन शो - 2022 के ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया हुनर

यावी कुमावत, हनी शाह, दिव्यांशी सालवी ओर  श्रेया पांचाल को इस ऑडिशन का विनर घोषित किया। 

 
flawless fashion

उदयपुर 13 मार्च 2022 । सिंह गर्जना ग्रुप की ओर से उदयपुर के अंबेरी स्थित ग्रीन रॉयल रिजॉर्ट में आयोजित होने वाले फ्लॉलेस फैशन शो 2022 में अपनी जगह बनाने के लिए रविवार को शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित अशोका ग्रीन में हुए सीजन -2 के ऑडिशन में कई मॉडल्स ने अपना हुनर दिखाया। ऑडिशन में उदयपुर व आसपास की कई मॉडल्स ने हिस्सा लिया। 

flawless fashion

सिंह गर्जना ग्रुप के डायरेक्टर अशोक पांचाल ने बताया की ऑडिशन के दौरान शो डायरेक्टर राजेश शर्मा, शो डायरेक्टर सैयद अलमास हुसैन, मिस अर्थ इंडिया 2021 टॉप फाइनलिस्ट सायमा सिद्दीकी ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए मॉडल्स द्वारा कॉकटेल राउंड, हॉट पेंट्स राउंड, टेलेंट राउंड में दिखाई प्रतिभा के आधार पर यावी कुमावत, हनी शाह, दिव्यांशी सालवी ओर  श्रेया पांचाल को इस ऑडिशन का विनर घोषित किया। 

flawless fashion

ऑडिशन में विशेष अतिथि के रूप में ग्रीन रॉयल रिसोर्ट के डायरेक्टर आशीष हरकावत, फेब्रिक कैस्टल की सीईओ खुशी गोरोना और मिस फ्लॉलेस 2019 की सेकंड रनर अप प्रियांशी गर्ग भी मौजूद रही, साथ ही उदयपुर कास्टिंग कॉल टीम का विशेष सहयोग रहा।  ऑडिशन को एंकर दीपक शर्मा से होस्ट किया।

flawless fashion

 

flawless fashion

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal